Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Jul-2024

कारगिल विजय दिवस पर लद्दाख पहुंचे पीएम मोदी शहीदों को दी श्रद्धांजलि भारत 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती मना रहा है। आज ही के दिन 25 साल पहले भारतीय सेना ने अपने शौर्य और साहस के दम पर भारत में घुसी पाकिस्तानी सेना और उसके घुसपैठियों को बाहर खदेड़ दिया था। इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुक्रवार को लद्दाख के कारगिल वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे हैं। पीएम मोदी करगिल की जंग में शहीद हुए जवानों की पत्नियों से भी बात करेंगे। नेमप्लेट विवाद के बाद अब कोर्ट पहुंचा मांस की दुकानों का विवाद यूपी की योगी सरकार के द्वारा दुकानों पर नेमप्लेट लगाने का आदेश जारी करने के बाद से इसपर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट में मामले पर सुनवाई हुई वहीं अब एक और मामला कोर्ट में पहुंच गया है। सावन माह में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस की दुकानें बंद करने के वाराणसी नगर निगम के आदेश को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष मोहम्मद सुहैल ने यह याचिका दायर की है। पीएम मोदी की रूस यात्रा पर बौखलाया अमेरिका भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रूस की ऐतिहासिक यात्रा की थी और वहां राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिले थे। अमेरिका ने पीएम मोदी की रूस यात्रा पर नाराजगी जाहिर की थी। अब भारत ने भी पीएम मोदी की रूस यात्रा पर अमेरिका को सख्त संदेश जारी किया है। पीएम मोदी की रूस यात्रा को भारत ने साफ तौर पर पसंद को तरजीह देने की स्वतंत्रता का मामला बताया है। आज सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में शुक्रवार को सुलतानपुर की सांसद-विधायक अदालत में पेश होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता विजय मिश्र ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बेंगलुरु में 2018 में भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए चार अगस्त 2018 को मानहानि का मामला दर्ज कराया था। नीट पेपर लीक केस की जांच कहां तक पहुंची? सीबीआई का आधिकारिक बयान नीट पेपर लीक केस में अभी तक की जांच पर सीबीआई की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। सीबीआई ने बताया - 23 जून 2024 से नीट पेपर चोरी और लीक मामले की जांच शुरू की। सीबीआई ने पटना के शास्त्रीनगर थाने में दर्ज एफआईआर नंबर 358/2024 केस को टेकओवर किया और जांच शुरू की। आईपीसी की धारा 407408409120बी के तहत दर्ज पटना पुलिस की एफआईआर को टेकओवर करके सीबीआई जांच शुरू हुई। बदल गया आम आदमी पार्टी के ऑफिस का पता लंबे समय तक चली बहस के बाद आखिरकार आम आदमी पार्टी के ऑफिस का पता बदल गया है। सुप्रीम कोर्ट ने मार्च महीने में अपना आदेश सुनाते हुए कहा था कि जहां आम आदमी पार्टी का ऑफिस है वह दिल्ली हाईकोर्ट को दी गई जमीन पर अतिक्रमण है। इस जमीन का उद्देश्य राउज एवेन्‍यू कोर्ट के लिए अतिरिक्त कोर्टरूम का निर्माण करना है। जानकारी के अनुसार बंगला नंबर-1 रविशंकर शुक्ला लेन नई दिल्ली अब आम आदमी पार्टी मुख्यालय का नया पता होगा। बांग्लादेश के घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं - निशिकांत दुबे भारतीय जनता पार्टी के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने आज संसद में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बंगाला और झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों की तादाद बढ़ रही है। वे आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने किशनगंज अररिया कटिहार मालदा मुर्शिदाबाद संथाल परगना को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का अनुरोध किया और एनआरसी लागू करने की मांग की है। पाकिस्तानी क्रिकेटर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत से की रिक्वेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन इस बार पाकिस्तान में किया जाना है। इसके लिए भारतीय टीम का वहां ट्रेवल करना अभी तक तो काफी मुश्किल नजर आ रहा है। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच इसे लेकर अभी तक कोई भी बात नहीं हुई है। टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। साल 2023 में खेले गए एशिया कप के दौरान भी टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे। इसी बीच पाकिस्तान के एक ऑलराउंडर शोएब मलिक ने भारतीय टीम से रिक्वेस्ट की है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आए। NASA ने अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी पर दिया बड़ा अपडेट अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापस आने में एक महीने से अधिक की पहले ही देरी हो चुकी है। अंतरिक्ष यात्रियों के बोइंग ‘कैप्सूल’ में आई दिक्कतों को इंजीनियर के दूर करने तक वो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ही रहेंगे। रवानगी के एक दिन बाद छह जून को ‘कैप्सूल’ के अंतरिक्ष स्टेशन के पास पहुंचने पर पांच थ्रस्टर में गड़बड़ी आ गई। तब से चार को फिर से चालू किया जा चुका है। शेयर बाजार में बढ़त सेंसेक्स 80100 के ऊपर घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी के साथ बाजार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त है जिसके पीछे आईटी शेयरों की तेजी का सपोर्ट है. बैंकिग स्टॉक्स में कल गिरावट थी जो आज भी जारी है और ये बाजार को ज्यादा ऊंचाई हासिल करने से रोक रहे हैं. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स 118.70 अंक या 0.15 फीसदी चढ़कर 80158 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 17.25 अंक या 0.071 फीसदी की बढ़त के साथ 24423 पर ओपन हुआ है.