Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Jul-2024

जबलपुर के घमापुर थाना अंतर्गत सरकारी कुआं क्षेत्र में एक नाबालिक युवती की शादी का मामला सामने आया। क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा महिला एवं बाल कल्याण विभाग को सूचना दी गई किस क्षेत्र में एक नाबालिक बालिका की शादी कराई जा रही है जिसके बाद विभाग के लोग मौके पर पहुंची। विभाग द्वारा दी गई समझाइश के बाद नाबालिक के परिजनों ने उसकी शादी 2 वर्ष बाद करने पर राजी हो गए। बाइट उमेश मराठा जबलपुर में पिछले कुछ माह से घरेलू बिजली को लेकर कुछ उपभोक्ता परेशान दिखाई दे रहे थे। जबलपुर जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा बिजली की समस्याओ को लेकर काफी प्रदर्शन भी किये जा रहे थे। विद्युत विभाग की गिरती साख को देखते हुए पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता ने सभी को सख्त निर्देश गए है. स्मार्ट मीटर में बिजली उपभोक्ता अपने मोबाइल पर ही बिजली का बिल देख सकता है। जबलपुर में अभी तक 80 हजार स्मार्ट मीटर लग चुके है। बाइट -केएल वर्मा -मुख्य अभियंता जबलपुर के संजीवनी नगर थाना अंतर्गत नगर निगम कर्मियों की टीम ने एक महिला का मकान बिना मौका दिए और बिन सूचना के अचानक पहुंच कर मकान गिरने की कार्रवाई कर दी. जिसके चलते महिला को काफी परेशानी हो गई. नगर निगम की टीम ऐसे समय पर पहुंची की वह अपनी पैरों की चप्पल तक घर से नहीं निकल पाई. कार्रवाई के बाद अब महिला दर-दर भटकने मजबूर है जिसके चलते महिला ने मदद की गुहार लगाई है बाइट मीरा विश्वकर्मा जबलपुर मेँ मावे द्वारा रक्षाबंधन पर्व कों लेकर विविधा का आयोजन किया. इस आयोजन मेँ देश भर आई गृह उद्योग से जुडी महिलाओं ने भाग लिया. रक्षाबंधन से जुडी चीजों कों यंहा पर स्टाल लगाकर प्रदर्शित की गयीं. महिला उद्यमियों ने मसाले राखी ज्वेलरी इत्यादि सामग्री के स्टाल लगाकर लोगो कों आकर्षित किया. एक ही स्थान पर इतने सारे स्टाल देखकर लोग काफी उत्साहित हो रहे हैं.