Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Jul-2024

Chhattisgarh - बलरामपुर में बुलडोज़र कार्रवाई पर रोक प्रशासन ने दी मोहलत | EMS TV 26-Jul-2024 #chhattisgarhnews #छत्तीसगढ़समाचार #crime_news बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में मुख्य सड़क के किनारे ग्रामीणों के द्वारा कीये गये अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर की कार्यवाही की है बुलडोजर कार्यवाही से नाराज़ ग्रामीणों ने दौरे पर निकले कलेक्टर की गाड़ी को रोक कर सड़क पर ही जम कर प्रदर्शन किया प्रदर्शन के बाद कलेक्टर बलरामपुर ने एक सप्ताह के लिए बुल्डोजर कार्यवाही को रोक अतिक्रमण हटाने की बात कही है। अगर ग्रामीणों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो दोबारा प्रशासन अतिक्रमण हटायेगा। कोरिया जिले में कारगिल युद्ध के विजय दिवस के मनाया गया भारतीय जनता युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा मशाल रैली निकालकर भारतीय सेना का जयकारा लगाकर एवं वीर शहीदों को याद किया गया और उन्हें नमन किया गया 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना के द्वारा अपने पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान की सेना को कारगिल से भगा दिया था आज ही के दिन ठीक 25 साल पहले भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा फहराया था तब से इस दिन को कारगिल विजय दिवस के नाम मनाया जाता है। कोरिया जिले में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने बनाई गई नहरों पर अतिक्रमण कर मकान दुकान व कॉलाेनी बसा दी गई है। इसके चलते शहर से गुजरने वाली नहरें अब बेकार साबित हो रही हैं। यह हाल जिले के गेज व झुमका दोनों ही जलाशयों की नहरों का है। गेज की नहर पर महलपारा में अग्रवाल सिटी बसाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। मामले में विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि नहर की जमीन से कब्जा हटाने के लिए कार्रवाई चल रही है। संभवत: अगले साल तक नहर कब्जामुक्त हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा किरणमई नायक बैकुंठपुर कलेक्ट्रेड कार्यालय में सुरजपुर एमसिबि कोरिया सहित तीन जिलों के पेंडिंग केश के निराकरण के लिए बैठक लीं। बैठक में महिला आयोग के अन्य सदस्य कर्मचारी अधिकारी मामले से जुडे पक्षकार मौजूद रहे। छत्तीसगढ सुकमा जिले में बस्तर IG सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे नक्सल अभियान के तहत सुरक्षा बल के जवान को कामयाबी हासिल हो रही है. कई सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय रहकर कई बड़ी घटना में शामिल रहे तीन महिला सहित पांच नक्सलियों ने आज बिना हथियार के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया समर्पण करने आए नक्सलियों के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 19 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. धमतरी जिले के कुरूद थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री को लेकर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से 243 पौवा देशी शराब बरामद किया है वही पुलिस आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए तीनो आरोपी को जेल भेज दिया है #chhattisgarhnews #छत्तीसगढ़समाचार #crime_news #crimestories #chhindwaralive