Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
26-Jul-2024

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के वार्ड नंबर 13 बूढ़ी में किराये का कमरा देखने गये 37 वर्षीय युवक की कुर्सी से गिरने पर संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक मुकेश के भाई उमेश दमाहे ने बताया कि मृतक घोटी खैरलांजी का रहने वाला है। जो वार्ड क्रमांक 13 बूढ़ी में किराये के मकान से रह रहा था। यहां से मकान खाली करने के लिए वह दूसरे स्थान पर किराया का मकान देखने गया था। जहां वह कमरे में कुर्सी पर खड़े होकर छज्जे को देख रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर कुर्सी से नीचे गिर गया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को मिलने पर परिजन मौके स्थल पर पहुंचे और मुकेश को उठाकर उपचार के लिए एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने युवक की हालत देखकर उसे जिला अस्पताल भिजवा दिया। जिला अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत होना बताया। जिसकी सूचना अस्पताल चौकी पुलिस को दी गई थी। राजस्व महाभियान 2.0 को जिले में सफल बनाने के लिए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा पहले ही राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित कर चुके है। शुक्रवार को कलेक्टर अभियान की वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लिए किरनापुर क्षेत्र में निरीक्षण किया। इस दौरान वे ग्राम पंचायत दहेली माटे सालेटेका और मोहगांव खुर्द में फौती नामांतरण समग्र और केवायसी की जानकारी ली। नगर पालिका के अध्यक्ष कक्ष में 26 जुलाई को नगरपालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने जलप्रदाय शाखा के समस्त कर्मचारियों के साथ बैठक कर पीने के पानी की समय पर जांच पीएचई के माध्यम से कराये जाने और निकाय द्वारा स्थापित लेब में समस्त उपकरणों का संधारण कर निकाय स्तर भी जल परीक्षण किए जाने निर्देशित किया गया। साथ ही नगरवासियों को दोनों टाईम पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु सख्त निर्देश जारी किये। म.प्र. स्वतंत्र कंपनी एनसीसी बालाघाट के कमान अधिकारी ले. कर्नल विनीत कमल गुप्ता से प्राप्त निर्देशानुसार शासकीय शंकर साव पटेल महाविद्यालय टिहली बाई सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने २५वें कारगिल विजय दिवस के अवसर मे शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विशेष तौर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के रिटायर्ड निरीक्षक सुरेंद्र बिसेन उपस्तिथ रहे।