Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
26-Jul-2024

देश में आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजधानी में रिमझिम फुहारों के बीच गांधी पार्क स्‍थित शौर्य स्‍मारक पहुंचे और पुष्‍पचक्र अर्पित कर बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी एवं उनके पराक्रम को याद किया उनके साथ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद थे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं धामी कल दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में प्रतिभा करेंगे बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी इसके अलावा मुख्यमंत्रीयों की होने वाली बैठक में भी मुख्यमंत्री धामी प्रतिभा करेंगे मुख्यमंत्री धामी के दिल्ली दौरे को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है माना जा रहा है कि दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री और संगठन के नेताओं से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो सकता हैं। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा भारतीय सेना और उनके परिवारजन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अदम्य साहस और बलिदान का परिचय दिया और अपनी तरह के विशिष्ट और अत्यंत चुनौतीपूर्ण इस युद्ध मे भारतीय सेना ने विजय पताका फहराई। सावन के महीने में नीलकंठ आने वाले लाखों कावड़ियों को बीमार होने पर अब चलती फिरती डिस्पेंसरी से फ्री में दवाइयां मिलेगी। डिस्पेंसरी के साथ डॉक्टर चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे। सोनीपत हरियाणा का शिव युवा शक्ति संघ 25वीं बार नीलकंठ क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने के लिए ऋषिकेश पहुंचा है। जयराम आश्रम में पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप कांग्रेस नेता मनीष शर्मा संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार और जयराम आश्रम के प्रदीप शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर डिस्पेंसरी वाहन को कावड़ क्षेत्र में रवाना किया है। परमार्थ निकेतन पहुंचे बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर मीडिया के साथ खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनेता और पार्टी के लिए उनके द्वारा बंद नहीं है। क्योंकि संत किसी भी पार्टी का नहीं होता है। उन्होंने चारों धामों के नाम का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कॉपीराइट कानून बनाने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस दिन देश दुश्मनों के मुंह पर जवाब देना शुरू कर देगा उस दिन भारत विश्व गुरु बन जाएगा। कावड़ यात्रा को सहकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरे अलर्ट मोड़ में नजर आ रहा है कावडियों की सुरक्षा के लिहाज से चप्पे चप्पे पर रूड़की के लक्सर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है लक्सर सीओ निहारिका सेमवाल कहना है हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर इस बार हमने 13 सुपर जॉन बनाये है जो हमारा लक्सर है वह 13 सुपर जॉन में आता है जिसको 2 सेक्टर में बांटा गया है और इसमें हमारे 7 सब सेक्टर बने है