Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
26-Jul-2024

क्या ऐसे पढ़ेगा इंडिया जब बढेगा इंडिया: टपकती छत के निचे बैठकर पढ़ रहे विधार्थी शासन प्रशासन शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपने लाख दावे करें लेकिन जमीन हकीकत कुछ और ही बयां करती है और खासकर ग्रामीण अंचलों में शिक्षा व्यवस्था के हाल बेहद ही बेहाल है। ऐसा ही एक मामला तामिया क्षेत्र क ग्राम बिजोरी पठार के शासकीय एकीकृत विद्यालय से सामने आया है । जहां स्कूल भवन की छत से पानी टपकने के बाद भी मासूम छात्र अपने भविष्य बनानें के लिए पढ़ाई करने को मजबूर है। हालाकि अधिक बरसात होने के चलते जिम्मेदार अधिकारियों ने औपचारिकता पूरी करते हुए तत्काल के लिए स्कूल भवन में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए छत पर पॉलिथीन लगाई दी है। लेकिन इससे बाद भी यहां पढ़ने वाले छात्रों पर बारिश का पानी उन्हें भीगा दे रहा है। साथ ही दीवारों से पानी रिसकर भी कमरों में भरा जा रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस हालात के बाद सवाल यह उठता है कि आखिरकार क्या ऐसे लचर व्यवस्था के बाद क्या सरकार का सपना पढ़ेगा इंडिया तो बढेगा इंडिया साकार हो पायेगा। एक्शन मोड में निगम:- तीन दिन में 11 कॉलोनी अवैध अब होगी FIR निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा सतत रूप से नगर में बन रही अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही की जा रही है। पिछले दिनों निगमायुक्त द्वारा आदेश जारी करते हुए आठ कॉलोनी को अवैध घोषित किया गया था। शुक्रवार को आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने पुनः बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन कॉलोनियों को अवैध घोषित करते हुए सभी पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आम जन की सुविधा के लिए अब घोषित की गई अवैध कॉलोनियो की सूची को नगर निगम छिंदवाड़ा की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। बता दे कि शहर के कुकुरमुत्ते की तरह अवैध कॉलोनीयों दिनों दिन बन रही है ।इसी को लेकर नगर निगम अब अवैध कॉलोनाइजर नकेल कसने की तैयारी में जुट गया है। वैश्य महासम्मेलन 28 जुलाई को सांसद श्री साहू का करेगा अभिनंदन वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष अनिल सिंघई ने बताया कि जिला का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक संगठन वैश्य महासम्मेलन 28 जुलाई को सांसद विवेक बंटी साहू का नागरिक अभिनंदन करेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल विशिष्ट अतिथि वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी शामिल होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सौंसर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा इंदरचंद डागा करेंगी। जिला पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न दिए निर्देश कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला पंचायत सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक का आयोजन आज दोपहर 2 बजे किया गया । इस बैठक में जिले के तमाम विकासखंड पदस्थ सीईओ पंचायत संबंधित अधिकारियों समेत जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुनहार उपाध्यक्ष अमित सक्सेना जिला सभापति समेत अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। श्री कृष्ण सेना के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न श्री कृष्ण सेना के तत्वाधान में आज ग्राम हरनभटा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पंचायत भवन में किया गया। जिसमें ग्राम के आसपास के सैकड़ों लोगों का निशुल्क जांच एवं उपचार किया गया जिसमें मुख्य रूप से विवांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर बलराम मेघानी श्री कृष्ण सेना प्रमुख शैलेश यदुवंशी जिला महामंत्री हलकेश पटेल सेना ग्राम अध्यक्ष विक्रम पटेल सहित विवांता क्रिटिकल केयर मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कांग्रेस सेवादल ने कारगिल दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजली जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आज कारगिल विजय दिवस पर कांग्र्रेस सेवादल के पदाधिकारियों द्वारा शहर के एकता पार्क के सामने स्थित शहीद स्मारक पर पहुॅचकर पूर्व सैनिकों के साथ में फूलमाला अर्पण कर कारगिल विजय अभियान में जिन 20 शहीदों ने अपने प्राण न्यौछाबर दिये उन्हे विनम्र श्रद्धांजली दी गई । साथ ही कारगिल युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों के बलिदान और शौर्य को याद किया गया। बता दे कि युद्ध जम्मू कश्मीर के कारगिल जिले में मई और जुलाई 1999 के बीच प्रारंभ हुआ था। इस युद्ध में भारतीय सेना के जवानों ने अदम्य साहस दिखाया और दुश्मनों को परास्त कर भारत के लिए राष्ट्रीय ध्वज बुलंद किया था। निगमायुक्त ने ली राजस्व समीक्षा बैठक दिए निर्देश निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय ने शुक्रवार को निगम सभाकक्ष में राजस्व शाखा के संपत्ति कर एवं जलकर संबंधी विषय की समीक्षा बैठक ली। निगमायुक्त ने प्रत्येक वार्ड की विस्तृत समीक्षा करते हुए वार्ड की डिमांड के विरुद्ध की गई वसूली एवं बड़े बकायदारों की जानकारी की। आयुक्त ने समीक्षा के दौरान बड़े बकायदारों को डिमांड नोटिस जारी कर 15 दिन का समय देने एवं राशि का भुगतान न करने वाले बकायदारों के विरुद्ध कुर्की के प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही समीक्षा में पाया गया कि शासकीय संपत्तियों से सेवा प्रभार की राशि भी निकाय को प्राप्त नहीं हुई है। आयुक्त ने बैठक में संबंधित विभाग प्रमुखों को पत्र जारी करने के निर्देश भी बैठक में दिए।