दर्दनाक हादसा! बहुमंजिला इमारत गिरने से कई लोग मलबे में दबे नवी मुंबई के शाहबाज गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पर एक तीन मंजिला इमारत गिर गई है। इमारत गिरने के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो लोगों को जिंदा मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। फिलहाल मौके पर NDRF पुलिस अग्निशमन दल और नगरपालिका के अधिकारी पहुंच गए हैं। राहत और बचाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पूरी घटना सेक्टर 19 बेलापुर शाहबाज गांव की बताई जा रही है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमला 1 जवान शहीद जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शनिवार 27 जुलाई की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। हमले में मेजर समेत 4 जवान घायल हैं। मुठभेड़ माछिल सेक्टर के पास जंगल एरिया में हुई। सभी घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. 24 जुलाई को कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में एनकाउंटर के दौरान एक जवान शहीद हुआ था। बेटे की नशे की लत परेशान मां-पिता ने की सुसाइड पथनमथिट्टा में एक बुजुर्ग दंपति ने अपने बेटे की नशे की लत से परेशान होकर शुक्रवार को अपनी कार के अंदर कथित तौर पर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार तिरुवल्ला निवासी राजू थॉमस जॉर्ज और लेगी थॉमस के शव उनकी कार के अंदर जली अवस्था में पाए गए। उनका बेटा वर्तमान में इडुक्की जिले के थोडुपुझा में एक निजी पुनर्वास केंद्र में भर्ती है। नीति आयोग की बैठक आज INDI अलायंस ने किया मीटिंग का बॉयकॉट देश की राजधानी दिल्ली में हो रही नीति आयोग की बैठक को लेकर जमकर सियासत हो रही है। बता दें कि केंद्रीय बजट को राज्यों के खिलाफ बताते हुए I.N.D.I.A. ब्लॉक वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस मीटिंग का बहिष्कार किया है। हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गई है। INDI गठबंधन के एक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी आज की नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। PG में घुसकर युवक ने लड़की को चाकू से गोदा CCTV में कैद हुई क्रूरता कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दिल दहला देने वाले मर्डर का एक वीडियो सामने आया है। बेंगलुरु के कोरमंगला स्थित एक पेइंग गेस्ट में दो दिन पहले गला रेतकर जिस लड़की की हत्या की गई थी। उससे जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है। इसमें एक युवक लड़की को चाकू से हमला करते हुए देखा जा सकता है। हमलावर ने कमरे में घुसकर 24 वर्षीय कृति कुमारी को मार डाला था। वह शहर में एक निजी कंपनी में काम करती थी। CBI ने किया साइबर फ्रॉड करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने साइबर ठगी के आरोप में ऑपरेशन चक्र 3 के तहत 43 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग गुरुग्राम से से कॉल सेंटर चलाकर विदेशी नागरिकों को ठग रहे थे। सीबीआई ने कई देशों की एजेंसियां जैसे एफबीआई और इंटरपोल की मदद से ऑपरेशन को अंजाम दिया। ऑपरेशन चक्र 3 के जरिए जिस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। वह चीनी कंपनी के इशारों पर दुनिया के अलग-अलग कोने में मौजूद लोगों को ठगने का काम करता था। सिद्धारमैया सरकार ने बदला रामनगर जिले का नाम तो भड़के केंद्रीय मंत्री कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु साउथ करने का फैसला किया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच के पाटिल ने कहा ‘‘हमने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु साउथ करने का निर्णय लिया है... यह वहां के लोगों की मांग पर किया गया है। राजस्व विभाग इस प्रक्रिया को शुरू करेगा।’’ राहुल गांधी को नए बंगले का ऑफर कांग्रेस नेता और लोकसभा ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को रहने के लिए नया बंगला ऑफर किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के सुनहरी बाग रोड स्थित बंगला नंबर 5 राहुल गांधी का नया घर हो सकता है। विपक्षी नेता होने के कारण उन्हें कैबिनेट मंत्री का बंगला अलॉट किया गया है. इस बंगले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए नारायण स्वामी रह रहे थे। चीन में गेमी तूफ़ान से 3 देशों में बड़ा नुकसान ! हाल ही में चीन में आये गेमी नामक तूफान ने तीन देशों में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है जिससे क्षेत्रीय स्तर पर गंभीर क्षति की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यह तूफान जो एक शक्तिशाली चक्रवात के रूप में उभरा ने चीन के साथ-साथ ताइवान और जापान में भी व्यापक प्रभाव डाला है।गेमी तूफान की शुरुआत चीन के दक्षिणी और पूर्वी तटों पर हुई. 12 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी भारतीय शूटिंग टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटिंग टीम पूरी ताकत के साथ शूटिंग रेंज में उतरेगी. इस बार 21 सदस्यीय शूटिंग टीम है. शूटिंग में सभी इवेंट में 16 पदकों के लिए जंग होने वाली है. भारतीय शूटिंग टीम ओलंपिक में 12 साल के पदक के सूखे को खत्म करने की भी कोशिश करेगी. भारत के पास निशानेबाजों की एक प्रतिभाशाली टीम है.. मनु भाकर सिफत कौर समरा और सरबजोत सिंह जैसे निशानेबाजों से पदक जीतने की उम्मीद है.