Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
27-Jul-2024

मंत्री से 5 लाख की डिमांड भाजपा संगठन मंत्री का पीए बन किया कॉल मध्य प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत से ऑनलाइन फ्रॉड की कोशिश हुई है। जालसाज ने फोन कॉल कर उनसे पांच लाख की डिमांड की है। मंत्री रामनिवास रावत की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। उसने खुद को भाजपा का राष्ट्रीय संगठन महामंत्री का पीए बतााकर मंत्री से रुपए मांगे थे। विजयपुर उपचुनाव में कुछ लोगों की व्यवस्था करानी है। हर व्यक्ति के हिसाब से पांच लाख देने होंगे। MP विधानसभा की सदस्यता का मामला मंत्री के खिलाफ याचिका खारिज विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की ओर से दायर उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने की मांग की थी। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने बीना से कांग्रेस MLA निर्मला सप्रे की सदस्याता रद्द किए जाने की भी मांग की थी लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले पर कोई फैसला नहीं दिया। ट्रेन में खौलती चाय गिरने से मची अफरा-तफरी 2 की मौत मध्य प्रदेश के सागर जिले में शुक्रवार को जनरल कोच के एक डिब्बे में गर्म चाय गिरने से मची अफरा-तफरी के बीच ट्रेन से कूदकर दो यात्रियों की मौत हो गई. चाय बेचने वाले शख्स ने गलती से खचाखच भरी ट्रेन के डिब्बे के फर्श पर बैठे यात्रियों पर उबलती हुई गर्म चाय गिरा दी जिससे वहां भगदड़ मच गई. दरवाजे पर बैठे दो लोग डरकर कूद गए जिसके कारण दोनों की मौत हो गई. चाय गिरने से तीन अन्य यात्री भी झुलस गए. मां से झगड़ा कर इंदौर पहुंची नाबालिग स्टेशन पर मिले शख्स से की शादी राजगढ़ जिले के ब्यावरा में शादी के एक साल बाद तलाक देने का मामला सामने आया है। पीड़िता नाबालिग है। पीड़िता की आरोपी से पहचान इंदौर रेलवे स्टेशन पर हुई थी। एक साल पहले अपनी मां से किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पीड़िता नाराज होकर इंदौर पहुंच गई थी। इंदौर रेलवे स्टेशन पर नाबालिग को एक युवक ने झांसा दिया और उससे शादी कर ली। अब एक साल बाद जब पीड़िता ने घर जाने की बात कही तो आरोपी ने उसे तलाक दे दिया है। मंडलेश्वर में नर्मदा घाट सौंदर्यीकरण परियोजना का 70 फीसदी काम पूरा नर्मदा घाट के विस्तार और पिचिंग वॉल के निर्माण सहित कई सौंदर्यीकरण परियोजनाओं पर मंडलेश्वर नगर परिषद काम कर रही है. जिनका मकसद घाट की प्राकृतिक सुंदरता अखंडता को बनाए रखना है. जिससे यह क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण घाटों में से एक बन जाएगा. परिषद के अध्यक्ष विश्वदीप मोयाडे मुताबिक विस्तार में प्राचीन मुख्य घाट के पश्चिमी में एक नए घाट और बड़े पैमाने पर पिचिंग वॉल का निर्माण शामिल है. कटनी में बाढ़ का प्रलय! तबाही देख ग्रामाणों की आंखों में आंसू मध्य प्रदेश के कटनी जिले में भारी बारिश की वजह से कई गांव में बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे. लोगों ने घरों की छत और पेड़ों पर बैठकर अपनी जान बचाई है. अब धीरे-धीरे बाढ़ का पानी कम हो रहा है तो ऐसे में तबाही के मंजर को देख लोगों की आंखों में आंसू आ रहे हैं. ग्राम में सारे कच्चे मकान पूरी तरह टूट गए हैं. इंदौर में 15 आशियाने उजड़े महिलाओं की गुहार बेकार इंदौर की न्याय नगर संस्था की कृष्ण बाग कॉलोनी में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने 15 मकान ढहा दिए। मकान मालिकों का कहना है रजिस्ट्री संपत्ति कर जल कर सभी दस्तावेज होने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर उनका आशियाना ढहा दिया गया। निगम की कार्रवाई के दौरान लोग रोते हुए मकान नहीं तोड़ने की गुहार लगाते रहे। उन्हें सामान निकालने का मौका भी नहीं मिला। दर्जनों मकान जमींदोज हो गए. नाबालिग लड़के से कुकृत्य करने वाले को 20 वर्ष का सश्रम कारावास नाबालिग लड़के से शर्मनाक कृत्य करने वाले आरोपी को जिला अदालत ने सजा सुनाई है. जिला लोक अभियोजन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि अपर सत्र न्‍यायाधीश एवं विशेष न्‍यायाधीश सुरेखा मिश्रा ने ये सजा सुनाई. मामले के अनुसार थाना चंदननगर क्षेत्र निवासी आरोपी मोहम्‍मद सोहेल को पॉक्‍सो एक्‍ट में 20 वर्ष का सश्रम कारावास के साथ ही 8 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है. मूसलाधार बारिश से मौत को बुलावा देते सड़कों के गड्डे मध्य प्रदेश में मानसून के चलते जहां अच्छी बारिश से जलस्त्रोत उफान पर आ रहे हैं तो वहीं सड़कें पूरी तरह से खराब हो रही हैं। जिससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। राजधानी भोपाल में पिछले 2 दिनो से हो रही लगातार बारिश की वजह से शहर की डामर सड़कों के हाल बेहाल हो गए हैं। कई जगह ऊपरी सतह उखड़ गई है। इनमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। ये गड्‌ढे अब जानलेवा साबित हो रहे हैं।