Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Jul-2024

बिल्डर के घर जाम छलका रहे 8 पुलिस वाले तस्वीरें वायरल दिल्ली में हाल ही में कुछ पुलिसकर्मियों की तस्वीरें वायरल हुई थीं। वायरल तस्वीरों में पुलिसकर्मी जाम छलकाते हुए दिखे। ये मामला दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक बिल्डर के यहां पार्टी करने के दौरान का बताया जा रहा है। बिल्डर के यहां पार्टी में शराब पीने वाले 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब कार्रवाई की गई है। इन सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री परिषद की बैठक खत्म पीएम मोदी का सभी CM को ख़ास मंत्र बीजेपी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में मुख्यमंत्री परिषद की अहम बैठक हुई है। इस बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। पीएम मोदी ने इस बैठक में गुड गवर्नेंस पर जोर दिया और सभी राज्यों से कहा कि वे एक दूसरे की बेस्ट प्रैक्टिस के मॉडल को लागू करें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की सभी योजनाओं के 100 प्रतिशत सैचुरेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मिशन मोड में कार्य करने के लिए कहा है। संसद के मानसून सत्र का आज छठा दिन लोकसभा में बोलेंगे राहुल गांधी संसद के मानसून सत्र का आज छठा दिन है। सदन में आज बजट समेत कई बिलों पर बहस हो सकती है और विपक्ष एक बार फिर हंगामा कर सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि राहुल गांधी आज लोकसभा में बजट पर हो रही चर्चा में बोलेंगे। वह 1.30 बजे के करीब बोलेंगे। हिमाचल में बादल फटा लैंडस्लाइड से 1 की मौत हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बीती रात से तेज बारिश हुई। इससे जगह-जगह लैंडस्लाइड से 80 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं। वहीं हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर लैंडस्लाइड में पंजाब नंबर की एक बोलोरो कैंपर आ गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। दिल्ली IAS कोचिंग हादसा सेफ्टी गाइडलाइन-मुआवजे की मांग दिल्ली के राजेंद्र नगर में तीन छात्रों की मौत के मामले में राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मंच ने दिल्ली सरकार एमसीडी और राव कोचिंग सेंटर को याचिका में पार्टी बनाया है। याचिका में छात्रों की सुरक्षा और पीड़ित परिवारों को मुआवजे की मांग की गई है। सोमवार को याचिकाकर्ता हाईकोर्ट से गुहार लगाएंगे कि इस मुद्दे पर कोर्ट जल्द सुनवाई करे। सावन के दूसरे सोमवार की देशभर में धूम शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ देशभर में सावन के दूसरे सोमवार को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही श्रद्धालु शिव मंदिरों में जल चढ़ा रहे हैं और पूजन कर रहे हैं। कई भक्त गंगा समेत देश की पवित्र नदियों में डुबकी भी लगा रहे हैं। पूरे देश का माहौल शिवमय है और लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान के साथ पूजन में लगे हुए हैं। पतंजलि कोरोनिल के खिलाफ डॉक्टरों की याचिका पर फैसला आज डॉक्टरों की एसोसिएशन ने 2021 में बाबा रामदेव उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ यह याचिका दाखिल की थी। दिल्ली हाईकोर्ट आज 29 जुलाई पतंजलि और बाबा रामदेव के खिलाफ डॉक्टरों की कई एसोसिएशन की तरफ से दाखिल याचिका पर फैसला सुनाएगा। दरअसल कोरोना महामारी के दौरान बाबा रामदेव ने कहा था कि पतंजलि आयुर्वेद की कोरोनिल सिर्फ इम्युनिटी बूस्टर नहीं बल्कि इसे कोविड की दवा बताया था. शेयर बाजार की शानदार शुरुआत सेंसेक्स-निफ्टी नए​ रिकॉर्ड हाई पर हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचकर ट्रेड कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 397.41 अंक चढ़कर 81730.13 अंक पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई निफ्टी 125.70 अंकों की मजबूती के साथ 24960.55 अंक​ पर पहुंच गया है। आज निफ्टी 25 हजार के ऐतिहासिक स्तर को छू सकता है। व्लादिमीर पुतिन ने किया भारतीय नौसेना का भव्य स्वागत भारतीय नौसेना की आईएनएस ताबर रूस के नौसेना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए रूस पहुंची है। भारतीय नौसेना की आईएनएस ताबर रूस के नौसेना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए रूस पहुंची है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार आईएनएस ताबर पर सवार भारतीय नौसेना कर्मियों का स्वागत किया और उन्हें इस समारोह में शामिल होने पर बधाई दी है। Paris Olympics: ओलंपिक 2024 में भारत का पहला मेडल पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का मेडल का खाता खुल गया है। शूटिंग में युवा निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। वह ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। फाइनल राउंड में वह तीसरे नंबर पर रही। मनु ने आठ निशानेबाजों के फाइनल राउंड में 221.7 स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया है।