Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
29-Jul-2024

बड़ा खुलासा! आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी में कर रहे हैं समझौता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को 2 साल पूरे हो चुके हैं. ये कपल एक बेटी के पेरेंट्स भी बन चुके हैं. हाल ही में रणबीर ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है. निखिल कामथ के पॉडकास्ट में रणबीर ने अपनी शादी के बारे में बात की है. उन्होंने कहा- हम एक-दूसरे के साथ समझौता कर रहे हैं ताकि साथ में जिया जा सके. हर शादी में आपको ऐसा करना पड़ता है आपको खुद को जाने देना होता है एडजस्ट करना होता है कई चीजों का त्याग करना पड़ता है। पायल मलिक संग तलाक की खबरों पर अरमान-कृतिका ने कह दी ये बात बिग बॉस ओटीटी 3 में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त टक्कर देकने को मिल रही है। बिग बॉस हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरमान मलिक और कृतिका मलिक को पायल मलिक के उनसे अलग होने के फैसले के बारे में बताया गया। अरमान ने इस पर जवाब देते हुए कहा भगवान भी नीचे आ जाएगा तो हमारा रिश्ता खराब नहीं होगा। यह रिश्ता सच्चा है और इसमें कोई धोखा नहीं है। अरमान कृतिका और पायल मलिक की शादी भी इन दिनों खूब चर्चा में है और कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा ने पेरेंटिंग पर शेयर किया मैसेज हार्दिक पांड्या से अलग होने की अनाउंसमेंट से पहले ही नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर होमटाउन सर्बिया चली गई थीं. अब उन्होंने पेरेंटिग को लेकर पोस्ट शेयर किया है. नताशा के पोस्ट में लिखा था- अपने बच्चों पर सख्त मत बनो क्योंकि दुनिया एक कठिन जगह है. ये सच्चा प्यार नहीं है बेकार किस्मत है. सच तो यह है कि जब वे आपके लिए पैदा होते हैं तो आप ही उनकी दुनिया होते हैं और उन्हें प्यार करना आपका काम है. रणवीर सिंह संग पहली बार दिखा जया बच्चन का चुलबुला अंदाज रणवीर सिंह का मस्ती भरा अंदाज अक्सर देखने को मिलता है। हाल में ही एक वीडियो सामने आया जिसमें जया बच्चन पर भी एक्टर का रंग चढ़ा नजर आया। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के एक साल पूरे होने पर रणवीर सिंह ने स्पेशल सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया है। फिल्म के सेट से सामने आई झलकियों में जाया बच्चन काफी मस्ती भरे चुलबुले अंदाज में नजर आ रही हैं। एक वीडियो में वो रणवीर सिंह को मुंह चिढ़ाती भी दिख रही हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में छाईं नीता अंबानी जमकर किया भांगड़ा नीता अंबानी पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत के पवेलियन में विजिटर के साथ दिल खोलकर भांगड़ा करती नजर आईं। वायरल वीडियो में उनके बेहतरीन भांगड़ा के स्टेप्स दखने को मिल रहे हैं। इंस्टाग्रामर पर शेयर किए गए इस वीडियो में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और संस्थापक को सुलबीर के मशहूर ट्रैक गल बन गई और देवा श्री गणेशा देवा पर थिरकते हुए देखा गया है।