कांग्रेस अध्यक्ष के निलंबन नोटिस पर भड़की BJP मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इंदौर शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा को निलंबन का नोटिस थमाया है. सुरजीत सिंह चड्ढा की निलंबन कार्रवाई को बीजेपी ने सिख समाज के खिलाफ बताया है. भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा - सिख समाज हमेशा कांग्रेस के निशाने पर रहता है. जीतू पटवारी राऊ में सिख समाज का कांग्रेस को वोट नहीं मिलने की नाराजगी निकाल रहे हैं. इंदौर एयरपोर्ट नेशनल रैंकिंग में टॉप-10 से फिर बाहर एयरपोर्ट अथॉरटी ऑफ़ इंडिया द्वारा सोमवार देर रात जारी 2024 की दूसरी तिमाही की सर्वे रिपोर्ट में इंदौर फिर पिछड़ गया। एयरपोर्ट की सर्विस क्वालिटी और मेंटेनेंस में चूक के कारण इंदौर एयरपोर्ट अपनी रैंकिंग तो सुधार नहीं पाया। बल्कि 0.08 अंक और कम हो गए। इन्दोरिस सर्वे में शामिल होने वाला देश का एकमात्र एयरपोर्ट है. रैंकिंग में यह 12वें नंबर पर क़ायम है. एमपी में 38 दिन में सीजन की आधी बारिश मानसून की एंट्री के 38 दिन में ही मध्यप्रदेश में सीजन की आधी यानी 50% बारिश हो गई है। सबसे ज्यादा सिवनी जिले में 31.26 इंच पानी गिरा है। 30 जुलाई से एक और स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। 31 जुलाई से एक बार फिर पूरा प्रदेश तरबतर होगा। उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से मंदिर आधे डूब गए हैं। आज 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. भोपाल के बैरसिया में तालाब में डूबे 3 दोस्त बैरसिया के ललरिया गांव में सोमवार की शाम पंचायत के तालाब में डूबने से तीन बालकों की मौत हो गई। तीनों के शव तालाब से निकाल लिए गए हैं। तीनों की उम्र 14 से 15 वर्ष है। एक बालक का शव रात में ही निकाल लिया गया था। दो के शव आज सुबह निकाले गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जीवन ज्योति बीमा योजना को मंजूरी देगी कैबिनेट मोहन यादव कैबिनेट आज प्रदेश में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए फैसला करेगी। इस बैठक में कार्यकर्ता और सहायिका की बीमा योजना में प्रीमियम राशि जमा करने के लिए कैबिनेट की मंजूरी दी है. इसके तहत दो लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को दो लाख का बीमा कवर मिलेगा। मोहन कैबिनेट में नई ट्रांसफर पॉलिसी को जल्द मंजूरी मध्य प्रदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर से प्रतिबंध 15 अगस्त के बाद हटेगा। इसके बाद एक निश्चित अवधि में थोकबंद प्रशासनिक और स्वैच्छिक आधार पर तबादले किए जाएंगे। अभी तबादलों से बैन कितने दिन के लिए हटेगा इसको लेकर कोई समय तय नहीं हुआ है। इस पर जल्द ही चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करे - सीएम मोहन मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अनेक जिलों के कलेक्टर्स-कमिश्नर्स से प्रदेश में अतिवर्षा की स्थिति में आवश्यक प्रबंधों के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि वर्षा काल में प्रदेश में कहीं भी जन हानि न हो इसके लिए सभी कलेक्टर अपने नेतृत्व में जिलों में प्रशासनिक अमले को दायित्व सौंपे। बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करे। दिल्ली हादसे के बाद CM मोहन यादव सख्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा - घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट मोड में है. उन्होंने बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों का सर्वे कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये है. मंत्रालय में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. बुरहानपुर में तेंदुए का आतंक 19 बकरियाँ मौत के घाट मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के एक गांव में खूंखार तेंदुए ने बाड़े में बंद बकरियों पर हमला कर दिया. तेंदुए ने इस हमले के दौरान एक दो नहीं बल्कि 25 बकरियों को अपना निशाना बनाया जिसमें से 19 बकरियों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग अलर्ट हो गया है. घटना के बाद क्षेत्र में तेंदुए की दहशत फैल गई है. एमपी का गौरव बैतूल के बंटी का कौन बनेगा करोड़पति में चयन बैतूल के बंटी वडीवा का कौन बनेगा करोड़पति में चयन हुआ है। आदिवासी गांव असाढ़ी के बंटी 5 अगस्त को मुंबई रवाना होंगे। KBC की रिसर्च टीम ने असाढ़ी गांव पहुंचकर रविवार को बंटी की प्रोफाइल शूट की है। मुंबई में बंटी वडीवा अन्य प्रतिभागियों के साथ फास्ट फिंगर फास्ट खेलेगे। चयनित होते ही अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर बंटी करोड़पति बनने के लिए सवालों के जवाब देंगे।