‘श्रीमती जया अमिताभ बच्चन’ सुनकर भड़क गईं सपा सांसद राज्यसभा में सोमवार को समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन उप-सभापति हरिवंश पर भड़क गईं। हरिवंश ने चर्चा में शामिल होने के लिए जया का नाम पुकारते हुए कहा ‘‘श्रीमती जया अमिताभ बच्चन’’ इस पर सपा सदस्य ने कहा ‘‘सिर्फ जया बच्चन बोल देते तो काफी था यह जो नया चलन है उसके अनुसार महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी मानो उनकी अपनी कोई उपलब्धि नहीं है।’’ इस पर उप-सभापति ने कहा ‘‘यहां आपका पूरा नाम लिखा है आपकी बहुत उपलब्धि है।’’ भीषण रेल हादसा: पलटी बोगियां... चीख-पुकार और पसरा मातम झारखंड के चक्रधरपुर में आज सुबह एक दर्दनाक ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे के बाद से मौके पर हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है। हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में हादसे के बाद एक के एक ऊपर चढ़ी ट्रेन की बोगियां नजर आ रही हैं। हादसे में 150 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर एनडीआरएफ सहित अन्य बचाव दल पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। कमल से ही देश की समृद्धि राहुल गांधी को BJP सांसद का जवाब लोकसभा में राहुल गांधी ने बजट को लेकर पीएम मोदी की अगुआई वाली सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए और नीतियों को लेकर सवाल भी खड़े किए। विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने जवाब दिया है।सुधांशु त्रिवेदी ने कहा - धन की देवी लक्ष्मी और ज्ञान की देवी सरस्वती कमल पर ही विराजती हैं। ऐसे में कमल खिला रहेगा तो देश में समृद्धि बनी रहेगी। संसद के मानसून सत्र का सातवां दिन जम्मू-कश्मीर बजट होगा पेश संसद के मानसून सत्र का मंगलवार 30 जुलाई को सातवां दिन है। आज केंद्र सरकार 6 नए बिल पेश कर सकती है। इसमें 90 साल पुराना एयरक्राफ्ट एक्ट बिल-1934 बदला जा सकता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करेंगी। सत्र के छठे दिन संसद में बजट और दिल्ली हादसे की गूंज रही। वायनाड में कई जगहों पर लैंडस्लाइड: 400 परिवार फंसे 11 की मौत केरला के वायनाड जिले में भारी बारिश से मंगलवार तड़के भीषण लैंडस्लाइड हो गया है। लैंडस्लाइड की कई घटनाओं में मलबे में दबने से 11 लोगों की मौत हो गई है। वायनाड के मेप्पाडी मुबदक्कई और चूरल मला पहाड़ियों पर लैंडस्लाइड हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक चूरल माला शहर में एक पुल के ढहने के बाद करीब 400 परिवार फंसे हुए हैं। कई लोगों के घायल होने की खबर है और कई घर बह गए हैं। दिल्ली कोचिंग हादसा: मुख्य सचिव ने आतिशी को रिपोर्ट सौंपी दिल्ली के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट हादसे मामले में मुख्य सचिव नरेश कुमार ने सोमवार को राजस्व मंत्री आतिशी को पहली रिपोर्ट सौंपी है। उन्होंने कहा - डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को कोचिंग सेंटर पर बाढ़ के कारणों का पता लगाने का निर्देश दिया गया है। वे जल्द ही इसकी फाइनल रिपोर्ट सौंपेंगे। यशश्री शिंदे हत्याकांड: मुख्य आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार महाराष्ट्र के नवी मुंबई में हुए यशश्री शिंदे हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के मुताबिक युवती की हत्या का मुख्य आरोपी दाऊद शेख कर्नाटक से गिरफ्तार हो गया है। जानकारी के अनुसार दाउद ने कर्नाटक से उरण आने के बाद यशश्री को बुलाया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और भाग गया। शेयर बाजार: सेंसेक्स में 40 अंक और निफ्टी में 10 अंक की तेजी शेयर बाजार में आज 30 जुलाई को फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 40 अंक की तेजी के साथ 81430 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 10 अंक की तेजी है ये 24850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में गिरावट और 11 शेयरों में तेजी है। तुर्की के एर्दोगन ने दी हमले की धमकी बीते साल अक्टूबर महीने से इजरायल और हमास के बीच जंग अब तक जारी है। हमास ने इजरायल की सीमा में घुसकर नरसंहार मचाया था। इसमें करीब 1200 इजरायली लोगों की मौत हुई थी। इजरायल ने गाजा पट्टी पर भीषण हमला बोला जिसमें मास द्वारा संचालित स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन इजरायल को सैन्य हमले की धमकी दी है। ओलंपिक 2024 में मेडल चूकने के बाद अर्जुन बाबुता का बड़ा बयान अर्जुन बाबुता ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गए। वह 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में चौथे स्थान पर रहे। इस इवेंट के बाद उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा - निश्चित रूप से मुझे गर्व है। हम एक ऐसे शॉट पर ध्यान केंद्रित कर सकते थे जो रिजल्ट को मेरे पक्ष में कर सकता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका।