Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Jul-2024

गुजरात के सूरत में मंगलवार सरोली रोड पर मेट्रो पुल का एक स्पान अचानक झुक गया। इस घटना के बाद सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मेट्रो पुल के स्पान में अचानक हलचल हुई और वह एक तरफ झुक गया। स्पान से लोहे की छड़ें साफ तौर पर दिखाई दे रही हैं जिससे इसके ढहने का खतरा उत्पन्न हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस और मेट्रो अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सूरत से कडोदरा जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी की नेता पायल सकारिया ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से बनाई जा रही मेट्रो परियोजना में इस तरह की घटना होना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल के कारण यह हादसा हुआ है। सरोली थाने के पीएसआई एस. आर. वेकरिया ने बताया कि मेट्रो अधिकारियों ने बताया है कि स्पान में तकनीकी खराबी आने के कारण यह घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है बता दे की उक्त निर्माण दिलीप बिल्डकॉन द्वारा किया जा रहा है।