Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Aug-2024

संसद में फिर गूंजेगी जाति की आवाज? लोकसभा में पिछले 2 दिनों से जाति का मुद्दा गरमाया हुआ है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने जाति को लेकर टिप्पणी की। इसके बाद अखिलेश यादव और विपक्षी दलों ने के नेताओं ने अनुराग ठाकुर की टिप्पणी को राहुल गांधी से जोड़ दिया। लोकसभा में आज फिर से जाति के मुद्दे पर बहस देखने को मिल सकती है। संसद में किस बात पर भावुक हुए मल्लिकार्जुन खरगे? राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बुधवार को भावुक हो गए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस माहौल में मैं और जीना नहीं चाहता। खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ से अपने राजनीतिक जीवन के बारे में भाजपा सांसद घनश्याम तिवारी की ओर से की गई कुछ टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से हटाने का आग्रह किया। सभापति ने आश्वासन दिया है. दिल्ली के कोचिंग संस्थानों को शिफ्ट करने की तैयारी दिल्ली के सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट रोहिणी और नरेला शिफ्ट हो सकते हैं। दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने एक कमेटी बनाई है जो अलग-अलग लोकेशंस में बने कोचिंग संस्थानों को धीरे-धीरे नरेला और रोहिणी के सुनियोजित इलाके में ट्रांसफर करने के लिए एक लॉन्ग-टर्म प्लान तैयार कर सकते है. जानकारों की राय है कोचिंग को दूसरी तरफ ले जाना आसान नहीं होगा। हिमाचल में बादल फटा बड़ी संख्या में लोग लापता हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मंडी जिले से हादसे की भयानक खबरें सामने आई है। यहां शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फट गया है। इसके साथ ही मंडी के पधर उपमंडल के थलटूखोड़ इलाके में भी बादल फटने से भारी तबाही मची है। इन दोनों ही जिलों में बादल फटने से कुल 28 लोग लापता हो गए हैं। घटनास्थल के लिए रेस्क्यू टीमें भेजी जा रही हैं। उत्तराखंड में भीषण बारिश और भूस्खलन उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं इस बीच रूद्रप्रयाग जिले की पुलिस ने अहम सूचना साझा की है। रूद्रप्रयाग पुलिस विभाग के सोशल मीडिया सेल ने बताया - रूद्रप्रयाग के हर एक क्षेत्र में फिलहाल कुछ हद तक बारिश थम गई है और बूंदाबांदी तक सीमित रह गई है। पुलिस ने कहा कि स्थिति फिलहाल सभी जगहों पर सामान्य है। शिमला में बनेगा देश का सबसे लंबा रोपवे क्या आएगी लागत हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में देश का सबसे लंबा रोपवे बनने जा रहा है। 14 किलोमीटर लंबे इस रोपवे के प्रोजेक्ट को लेकर बुधवार को संगोष्ठी का आयोजन हुआ। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया -शिमला रोपवे एक बहुत ही महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है रोपवे की अनुमानित लागत 1734 करोड़ रुपये होगी। देश के सबसे लंबे रोपवे में 220 के करीब ट्रॉली लगाई जाएगी और 14 स्टॉपेज बनाए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर के सांबा में मारा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।बीएसएफ के अनुसार बुधवार देर शाम जम्मू डिवीजन के सांबा जिले में घुसपैठ की कोशिश को जवानों ने नाकाम कर दिया। इस दौरान जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया। बांग्लादेश में हिंसा पर फूटा PM शेख हसीना का गुस्सा बांग्लादेश में हुई हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बड़ी बात कही है। हसीना ने कहा - हाल में आरक्षण में सुधार को लेकर शुरू हुए आंदोलन के दौरान ‘अराजकतावादियों’ ने देश में श्रीलंका जैसी अराजकता पैदा करने और उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की। वास्तविक दोषियों को दंडित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों से सहयोग मांगा है। निफ्टी पहली बार 25000 पार ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स भारतीय शेयर बाजार आज गुरुवार को बढ़त के साथ खुला है। निफ्टी पहली बार 25000 के पार पहुंचा और सेंसेक्स ने ताजा ऑल टाइम हाई बनाया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स कल के 81741.34 अंक के बंद के मुकाबले आज बढ़त के साथ 81949.68 पर खुला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.35 फीसदी या 309 अंक की बढ़त के साथ 82048 पर ट्रेड करता दिखा है। यह 82129.49 अंक तक गया जो ताजा ऑल टाइम हाई है। पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने बनाई प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पेरिस ओलंपिक 2024 के पांचवें दिन भी भारतीय एथलीट्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें शूटिंग में पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस मेडल इवेंट में स्वप्निल कुसाले ने अपनी जगह को पक्का कर लिया। वहीं बैडमिंटन के महिला सिंगल में जहां पीवी सिंधु ने राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है तो वहीं वहीं पुरुष सिंगल में लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे.