रात में तकिया और गद्दा लेकर सदन के अंदर पहुंचे विधायक राजस्थान विधानसभा में रातभर कांग्रेस विधायक धरने पर बैठे रहे। कांग्रेस विधायक सदन के अंदर तकिया और गद्दा लेकर आए हुए थे। विधानसभा के अंदर ही बिस्तर लगाकर कांग्रेस नेताओं ने तालियां बजाकर रघुपति राघव राजाराम... पतित पावन सीता राम का भजन गाया। कांग्रेस की 7 महिला विधायक भी पूरी रात धरने पर बैठी रहीं। बांग्लादेश में तख्तापलट पर क्या बोले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती? बांग्लादेश में मची उथल-पथल और तख्तापलट पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने चिंता जाहिर की है।उन्होंने कहा - हमें उम्मीद है कि सेना नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपना कर्तव्य जरूर निभाएगी। बांग्लादेश में करीब 10 प्रतिशत हिंदू रहते हैं। उनकी सुरक्षा जरूरी है। वह बांग्लादेश की सेना से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करेंगे। बांग्लादेश में हिंसक बवाल के बीच विदेश मंत्री से मिले राहुल गांधी विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को संसद भवन परिसर में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के मौजूदा संकट पर चर्चा की। कई दिनों के विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर वहां से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंची हैं। अमिताभ नाम सुनकर फिर भड़कीं जया बच्चन समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन ने सोमवार को एक बार फिर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा सदन में उनका पूरा नाम पुकारे जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने राज्यसभा के सभापति से कहा - मुझे अपने नाम पति के नाम और उनकी उपलब्धियों पर गर्व महसूस होता है। यह आप सभी द्वारा शुरू किया गया एक नया नाटक है। ऐसा पहले नहीं होता था। वक्फ एक्ट में कोई भी बदलाव मंज़ूर नहीं - ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड केंद्र सरकार ने वक्फ अधिनियम में 40वें संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी जारी है। इसे लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा - वक्फ एक्ट में कोई भी बदलाव हमें मंजूर नहीं है। सुन्नी धर्मगुरू मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी वक्फ एक्ट में संशोधन को गैरज़रूरी बताया है। काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बड़ा हादसा 2 मकान गिरने से 8 लोग दबे वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास यलो जोन में देर रात दो मकान गिर गए। चौक थानाक्षेत्र के खोया गली चौराहे पर हादसा हुआ है। इस घटना में दो परिवार के कुल 8 लोग मलबे में फंस गए मंदिर के लिए सुरक्षा में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। 25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट हिमाचल में 87 सड़कें ब्लॉक देश के सभी हिस्सों में मानसून जमकर सक्रिय है। मौसम विभाग ने देश के 25 राज्यों में मंगलवार 6 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में 67 और 8 अगस्त को बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। लैंडस्लाइड और बाढ़ के कारण 87 सड़कों को बंद किया गया है। अमेरिकी बाजार गिरे सेंसेक्स 900 पॉइंट ऊपर अमेरिकी बाजारों में 2 साल की सबसे बड़ी गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 6 अगस्त को तेजी है। सेंसेक्स 1000 पॉइंट चढ़कर 79670 के स्तर पर है। निफ्टी भी 280 पॉइंट चढ़ा है। यह 24340 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी ऑटो मेटल और रियल्टी इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़े हैं। बैंक आईटी मीडिया में 1% से ज्यादा की तेजी है। Paris Olympics 2024 के 11वें दिन नीरज चोपड़ा दिखेंगे एक्शन में पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए 11वां दिन काफी अहम रहने वाला है जिसमें पुरुष टेबल टेनिस टीम इवेंट के राउंड ऑफ 16 में टीम इंडिया की भिड़ंत चीन से होगी। नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन इवेंट में एक्शन में दिखाई देंगे। बांग्लादेश छूटा... अब कहां जाएंगी शेख हसीना? हिंसक प्रदर्शनों के बीच पीएम पद से इस्तीफे देने के बाद शेख हसीना ढाका से रवाना होकर सोमवार को दिल्ली के पास हिंडन एयर बेस पर उतरीं। शेख हसीना को ब्रिटेन सरकार ने अभी लंदन में शरण देने की हरी झंडी नहीं दी है। बांग्लादेश के हालातों पर भारत अपनी नजर बनाए हुए है। विदेश मंत्री एस जयशंकर आज संसद में बयान दे सकते हैं।