Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Aug-2024

दिल्ली में 15 अगस्त को तिरंगा कौन फहराएगा? जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में तिरंगा कौन फहराएगा? लेफ्टिनेंट गवर्नर को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा - उनकी जगह मंत्री आतिशी सिंह 15 अगस्त को दिल्ली में तिरंगा फहराएंगी। जम्मू-कश्मीर में चुनाव की आहट! 8 अगस्त को EC की बैठक जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था और 2018 में विधानसभा भंग कर दी गई थी। आगामी चुनाव केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा के लिए पहला चुनाव होगा। भारत निर्वाचन आयोग की टीम 8 से 10 अगस्त अगस्त तक जम्मू कश्मीर दौरा करेगी। इस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों की श्रीनगर में राजनीतिक दलों से मुलाकात होगी। नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस बने अंतरिम सरकार के प्रमुख बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया है। यह निर्णय राष्ट्रपति शहाबुद्दीन और ‘छात्र आंदोलन’ के समन्वयकों के बीच हुई बैठक में लिया गया। खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान बांग्लादेश लौट रहे हैं। तारिक सालों से लंदन में रह रहे थेअब शेख हसीना के पलायन के बाद वापस वतन लौट रहे हैं। मुख्तार अंसारी के शूटर का एनकाउंटर 1 लाख का था इनाम UP STF ने आज सुबह तड़के मुख्तार अंसारी व शहाबुद्दीन के एक शूटर को मार गिराया है। बदमाश के ऊपर यूपी पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। यूपी एसटीएफ को मौके से 1 अदद पिस्टल 32 बोर व 1 अदद रिवॉल्वर 1 दोपहिया गाड़ी बरामद हुई है। पंकज यादव मऊ के ग्राम तहिरापुर थाना रानीपुर का रहने वाला था। इंस्टाग्राम रील्स पर भड़के रामगोपाल यादव लगाई फटकार सपा नेता रामगोपाल यादव ने रील्स बनाने वालों को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा - सोशल मीडिया के इस मंच ने समाज को असभ्य बनाकर रख दिया है जिसका शिकार आज की तारीख में बड़ी संख्या में हमारे युवा हो रहे हैं। अगर समय रहते इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया तो आगे स्थिति और ज्यादा खतरनाक हो सकती है। बेलगावी में फैक्ट्री में लगी भीषण आग कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान कर्नाटक के बेलगावी में स्नेहम नामक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में सेलो टेप का निर्माण होता है। आग लगने के समय कर्मचारी अंदर काम कर रहे थे। सभी कर्मचारी बाहर भागे लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकले या नहीं। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। 15 राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जम्मू संभाग उत्तराखंड उत्तर प्रदेश दक्षिण पश्चिम राजस्थान मध्य प्रदेश बिहार ओडिशा छत्तीसगढ़ झारखंड पश्चिम बंगाल और सिक्किम पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है। बांग्लादेश में देवदूत बने भारतीय डॉक्टर्स बांग्लादेश में भारतीय डॉक्टर्स हिंसा से प्रभावित हुए लोगों का इलाज कर रहे हैं जबकि अभिभावक उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। बांग्लादेश में मौजूद कई भारतीय डॉक्टरों ने कहा संसाधनों की कमी है और डॉक्टरों पर अत्यधिक बोझ है। हम प्रतिदिन 17 से 18 घंटे काम कर रहे हैं। हिंसा में अब तक 100 से अधिक लोग मारे गए हैं। विनेश फोगाट ने पदक किया पक्का हॉकी में हार पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने रेसलिंग के गोल्ड मेडल इवेंट में जगह पक्की कर ली है जहां उनका मुकाबला यूएसए की रेसलर के साथ होगा। भारतीय हॉकी टीम को जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 3-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला खेलेगी। स्टॉक मार्केट की दमदार शुरुआत Sensex में बड़ा उछाल लगातार तीन दिनों की बड़ी गिरावट के बाद आज बीएसई सेंसेक्स 946.97 अंक उछलकर 79540.04 अंक पर खुला है। एनएसई निफ्टी50 296.85 अंकों की तेजी के साथ 24289.40 अंक पर पहुंच गया है। निफ्टी के 50 में से 50 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।