CM पद मिलता तो पूरी पार्टी ले आता - डिप्टी सीएम महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी CM अजित पवार ने 7 अगस्त को कहा - अगर भाजपा और शिवसेना ने उन्हें मुख्यमंत्री पद ऑफर किया होता तो वे पूरी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को साथ ले आते। राजनीति में वे शिंदे और देवेंद्र फडणवीस दोनों से सीनियर हैं। अजित पवार ने जुलाई 2023 में अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत की थी। जिसके बाद NCP टूट गई थी. लोकसभा में इस दिन वक्फ बिल पेश करेगी मोदी सरकार मोदी सरकार ने लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी को इस बात की जानकारी दे दी है कि वह सदन में वक्फ बिल पेश करने जा रही है। केंद्र सरकार ने एडवाइजरी कमेटी को बताया - वक्फ बिल गुरुवार को सदन में पेश किया जाएगा। विपक्षी दलों की मांग है कि इस वक्फ बिल को स्थायी समिति के पास भेजा जाए। सुप्रीम कोर्ट की वकील के अनुसार बिल में कुल 40 बदलाव किए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने सड़कों पर लगाए आतंकियों के पोस्टर 78वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के चलते राजधानी दिल्ली में पुलिस समेत अन्य सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं। गुरुवार (8 अगस्त) को दिल्ली पुलिस के जवानों ने खान मार्केट के पास अलकायदा और खालिस्तान से जुड़े आतंकियों के पोस्टर लगाए हैं। सुरक्षा में जुटी पुलिस के अनुसार आम लोगों को जागरूक करने के लिए आतंकियों के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। फूड कंपनी में जहरीली गैस का रिसाव 10 मजदूर बेहोश एक ICU में भर्ती महाराष्ट्र के पुणे में एक फैक्ट्री से निकली जहरीली गैस के संपर्क में आने से 10 मजदूर बेहोश हो गए। सभी मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। हादसे में अब तक किसी की मौत की खबर नहीं आई है। एक मजदूर की हालत बेहद गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हिमाचल में 100 से अधिक सड़कें बंद 22 शव बरामद हिमाचल प्रदेश के शिमला कुल्लू और मंडी जिलों में 31 जुलाई की मध्य रात्रि को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 से अधिक लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है। राज्य में 100 से अधिक सड़कें बंद हो गईं है। IMD ने फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वे 80 साल के थे। पूर्व सीएम सांस लेने में दिक्कत के कारण दो दिन से अस्पताल में भर्ती थे। बुद्धदेव भट्टाचार्य ज्योति बसु के बाद पश्चिम बंगाल के सीएम बने थे। उन्होंने साल 2000 से 2011 तक यह पद संभाला। RBI ने लगातार 9वीं बार 6.5% पर स्थिर रखा रेपो रेट भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार 9वीं बार रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने का फैसला किया है। रेपो रेट में पिछले 18 महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। 6 अगस्त को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में शुरू हुई आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक का आज आखिरी दिन था। मामूली गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार घरेलू शेयर बाजार आज कारोबार के लिए खुल चुके हैं। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 47.52 अंकों की गिरावट के साथ 79420.49 अंकों पर खुला तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 48.95 अंकों की गिरावट के साथ 24248.55 अंकों पर खुला। गुरुवार को आईटीसी के शेयरों ने सबसे ज्यादा 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया है। रिहा होने के बाद खालिदा जिया ने भरी हुंकार एक सप्ताह के भीतर बांग्लादेश में सियासी हवा पूरी तरह से बदल गई है। जिया ने कहा ‘‘मुझे अब रिहा कर दिया गया है। मैं उन बहादुर लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने असंभव को संभव बनाने के लिए ‘करो या मरो’ का संघर्ष किया। यह जीत हमें लूट भ्रष्टाचार और कुशासन के मलबे से बाहर निकलने की नई संभावना देती है। हमें इस देश को समृद्ध बनाने की जरूरत है।’’ विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल विजेता का सम्मान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऐलान किया है विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता का ईनाम सम्मान और अन्य सुविधाएं देगी। पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किलो वर्ग की रेसलिंग में फाइनल मैच से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण विनेश को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।