कॉलेज में हिजाब बुर्के पर बैन हटेगा? मुंबई के कॉलेज में बुर्के और हिजाब पर बैन के खिलाफ छात्रों की तरफ से दाखिल याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘चेंबूर ट्रॉम्बे एजुकेशन सोसाइटी’ के मराठे कॉलेज द्वारा हिजाब बुर्के और नकाब पर प्रतिबंध लगाने के फैसले में हस्तक्षेप करने से 26 जून को इनकार कर दिया था हाईकोर्ट ने कहा था ‘ड्रेस कोड’ का उद्देश्य अनुशासन बनाए रखना है. पीएम मोदी ने क्यों बदली अपनी प्रोफाइल फोटो? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होते हुए अपनी प्रोफाइल फोटो बदल ली है। उन्होंने प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगे की फोटो लगा दी है। उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो बदलने के साथ लिखा इस साल स्वतंत्रता दिवस के करीब आते ही आइए हम सब मिलकर हर घर तिरंगा अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की बड़ी सफलता ISIS आतंकी रिजवान अली गिरफ्तार दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को 15 अगस्त से पहले बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल ने रिजवान नाम के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। रिजवान ISIS मॉड्यूल का आतंकी। वह दिल्ली के दरियागंज का रहनेवाला है। रिजवान ISIS पुणे मॉड्यूल से जुड़ा था। रिजवान और इसके कुछ साथियों पर एनआईए ने 3 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था। रक्षाबंधन पर इस प्रदेश में महिलाओं की बल्ले-बल्ले उत्तर प्रदेश में रोडवेज की बसों में महिलाएं इस बार भी रक्षाबंधन पर मुफ्त में सफर कर सकेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षाबंधन के मद्देनजर 18 अगस्त की रात्रि से 19 अगस्त की रात्रि तक महिलाओं को राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। जेवलिन थ्रोअर नीरज ने पेरिस में जीता सिल्वर भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता है। उन्होंने दूसरे प्रयास में सीजन का बेस्ट 89.45 स्कोर किया।पाकिस्तान के अरशद नदीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने 92.97 मीटर भाला फेंका और ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया है। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने 92.97 मीटर भाला फेंका और ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया है। लोकसभा में वक्फ बोर्ड बिल पर आज भी हंगामे के आसार संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज फिर अपने तय समय सुबह 11 बजे शुरू होगी। कांग्रेस आज भी पेरिस ओलंपिक में ओवरवेट की वजह से बाहर हुई विनेश फोगाट का मुद्दा उठाएगी। लोकसभा में वक्फ बोर्ड अधिनियम बिल गुरुवार को पेश हुआ। विपक्ष की ओर से इस बिल का काफी विरोध किया गया। 10 अगस्त को वायनाड का दौरा करेंगे PM मोदी केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उम्मीद जताई है कि पीएम नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को होने वाले वायनाड दौरे के बाद आपदा पीड़ितों के पुनर्वास के लिए केंद्रीय मदद देने के मामले में सकारात्मक रुख अपनाएंगे। मोदी की शनिवार को वायनाड की यात्रा भूस्खलन को ‘राष्ट्रीय या गंभीर आपदा’ घोषित करने के राज्य सरकार के अनुरोध के बीच हो रही है। रिटायरमेंट के बाद भी पीआर श्रीजेश को बड़ी जिम्मेदारी भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन की टीम को 2-1 के अंतर से मात देने के साथ पदक जीतने में सफलता हासिल की है। गोलकीपर पीआर श्रीजेश के अनुभव और उनके योगदान को देखते हुए हॉकी इंडिया ने उन्हें जूनियर मेंस हॉकी टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी सेंसेक्स निफ्टी में भारी बढ़त गुरुवार को बड़ी गिरावट के बाद शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार तेज बढ़त के साथ खुले हैं। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1098.02 अंकों की बढ़त के साथ 79984.24 अंकों पर खुला है। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 भी 269.85 अंकों की उछाल के साथ 24386.85 अंकों पर खुला है। चुनावी सर्वे में ट्रंप से आगे निकलीं कमला हैरिस अमेरिका के नए चुनावी सर्वेक्षण में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनॉल्ड ट्रंप से अब आगे निकल गई हैं। यह खबर ट्रंप समर्थकों के लिए बड़ा झटका देने वाली है। नए चुनावी सर्वेक्षण कमला हैरिस ट्रंप से 5 अंक से आगे हो हैं।