Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-Aug-2024

राहुल गांधी ने कहा- थैंक यू मोदी जी क्या हैं वजह पीएम मोदी के व्यक्तिगत रूप से वायनाड का दौरा करने के फैसले की राहुल गांधी ने तारीफ की है। राहुल ने X पर लिखा- थैंक यू मोदी जी व्यक्तिगत रूप से भयानक त्रासदी का जायजा लेने के लिए वायनाड जाने के लिए। ये एक अच्छा फैसला है। मुझे विश्वास है कि एक बार जब प्रधानमंत्री प्रत्यक्ष रूप से तबाही की सीमा को देख लेंगे तो वह इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे। कोटे में कोटा पर सियासी घमासान सांसदों का विरोध पीएम का भरोसा एससी-एसटी वर्ग के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने प्रधानमंत्री से कहा कि हमारे समाज को आरक्षण आर्थिक नहीं बल्कि भेदभाव और सामाजिक आधार पर मिला है। ऐसे में क्रीमीलेयर का मामला नहीं बनता। लोकसभा और राज्यसभा के 100 एसटी/एससी भाजपा सांसदों ने 9 अगस्त को संसद भवन में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। दिल्ली में ब्लास्ट की तैयारी कर रहा था ISIS आतंकी रिजवान दिल्ली से गिरफ्तार ISIS आतंकी रिजवान अली से पूछताछ में कई चौंकानेवाले खुलासे हुए हैं। रिजवान दिल्ली में ब्लास्ट की तैयारी कर रहा था। उसने दिल्ली के जामिया और ओखला में यमुना के तटीय इलाकों में कंट्रोल ब्लास्ट किए थे। ISIS के पुणे मॉड्यूल के पकड़े जाने के बाद वह दिल्ली में नए मॉड्यूल को तैयार करने में जुटा था। गाजा के स्कूल में हवाई हमला 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी की मौत गाजा के दाराज जिले में एक स्कूल पर इजरायली हवाई हमले में 100 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है। जिस स्कूल पर हमला हुआ वहां विस्थापित नागरिक रह रहे थे। वह जगह को विस्थापित नागिरकों के लिए आश्रय स्थल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। अमन सहरावत का भी बढ़ गया था लगभग 4.6 किलो वजन रेसलिंग में भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में पदक का खाता खोलने वाले पुरुष 57 किलोग्राम कैटेगिरी के 21 साल के अमन सहरावत के सामने भी ब्रॉन्ज मेडल मैच से पहले तय सीमा अधिक वजन होने की वजह से बढ़ी समस्या खड़ी हो गई थी. अमन का वजन 61 किलो से ज्यादा हो गया था जिसके बाद उन्होंने 10 घंटे कड़ी मेहनत कर अपने वजन को कम किया। बेगूसराय में परिवार के 4 लोगों को धारदार हथियार से काटा बिहार के बेगूसराय जिले में एक ही परिवार के चार लोगों को अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से काट डाला। जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत नाजुक है। मामला बछवारा थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 का है। अज्ञात लोगों ने शनिवार की सुबह पति-पत्नी पुत्र व पुत्री पर जानलेवा हमला किया और धारदार हथियार से उनके शरीर पर कई वार किए। आजादी की पहली चाय पूर्व डिप्टी सीएम ने पोस्ट की तस्वीर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शुक्रवार को 17 महीने बाद जेल से रिहा हो गए। सिसोदिया ने शनिवार सुबह पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की। सिसोदिया ने एक्स हैंडल पर लिखा आजादी की सुबह की पहली चाय….. 17 महीने बाद! वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है। आप सांसद हरभजन सिंह ने की जेपी नड्डा से मुलाकात भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की है। हरभजन सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जेपी नड्डा से मुलाकात की तस्वीर को भी साझा किया है। हरभजन सिंह ने पंजाब में तलवाड़ा क्षेत्र में अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के अपग्रेडेशन की मांग को लेकर मुलाकात की है। Paris Olympics में 15वें दिन रेसलिंग में एक और मेडल की उम्मीद भारत के पेरिस ओलंपिक में 15वें दिन के शेड्यूल रेसलिंग में अभी एक और पदक आने की उम्मीद की जा सकती है जिसमें महिलाओं के 76 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की तरफ से हिस्सा लेने पहुंची रितिका हुड्डा का प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला हंगरी की रेसलर बेर्नाडेट नागी से होगा। 3 करोड़ घरों के निर्माण को कैबिनेट से मिली मंजूरी कैबिनेट ने शुक्रवार को पीएम आवास योजना 2.0 के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में 3 करोड़ और घर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 2 करोड़ और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 1 करोड़ अतिरिक्त घरों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।