Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-Aug-2024

महिला डॉक्टर की हत्या देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पिछले दिनों एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस ने महिला डॉक्टर की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ आज पूरे देश में डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है। सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने भी इस हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया है। सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ 7 कांवड़ियों की मौत सावन के चौथे सोमवार को बिहार के जहानाबाद में श्रावणी मेले के दौरान सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मच गई। इसमें 7 कांवड़ियों की दबने से मौत हो गई। हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना रविवार की देर रात करीब 12 बजे की है। जहानाबाद के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में रविवार की रात 12 बजे भगदड़ मची इसमें 7 लोगों की मौत हुई है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी पर हावी कंगना रनौत हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने देश में एक बार फिर अडानी के शेयर को लेकर हलचल पैदा कर दी है। कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा - राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं वे कटु जहरीले और विध्वंसक हैं उनका एजेंडा है कि अगर वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो इस देश को बर्बाद कर दें। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हमारे शेयर बाजार को सीधा टारगेट करती है. बारिश का कहर उत्तर भारत में 32 मौतें देश की राजधानी दिल्ली सहित लगभग सभी इलाकों में बारिश का कहर जारी है। देश के अधिकतर हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है और कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। बारिश के कारण उत्तर भारत में 32 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में भी 20 लोग बारिश से जुड़ी घटनाओं में जान गंवा चुके हैं। केदारनाथ में एयर फोर्स ऑपरेशन 200 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू इंडियन एयर फोर्स का केदारनाथ में चलाया जा रहा बचाव अभियान पूरा हो गया है। केदारनाथ के पास बादल फटने से विनाशकारी भूस्खलन हुआ था। करीब 10 दिन तक भारतीय वायु सेना ने यहां एक बड़ा बचाव अभियान चलाया इसके तहत 200 से अधिक व्यक्तियों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाला गया। एयर फोर्स ने अपने एक हेलीकॉप्टर को अभी भी स्टैंडबाय पर रखा है। नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप भीड़ ने टीचर को जमकर पीटा; मौत त्रिपुरा के गोमती जिले में भीड़ ने एक टीचर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। टीचर पर एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप था। इससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने स्कूल टीचर पर हमला कर दिया। घटना के दो दिन बाद शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। भारत में घुसने की कोशिश करते 11 बांग्लादेशी को BSF ने पकड़ा बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी जारी हिंसा के बीच वहां के लोग पड़ोसी देश भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पश्चिम बंगाल त्रिपुरा और मेघालय की सीमाओं से भारत में घुसने की कोशिश करते 11 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। भारत ने बांग्लादेश से लगी सभी सीमाओं पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। अंतरिम सरकार के मुखिया बनते ही मोहम्मद यूनुस को बड़ी राहत बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने के तीन दिन बाद रविवार को मुहम्मद यूनुस को भ्रष्टाचार विरोधी आयोग द्वारा दायर भ्रष्टाचार के मामले में बरी कर दिया गया है। ढाका के विशेष न्यायाधीश कोर्ट-4 के न्यायाधीश मोहम्मद रबीउल आलम ने भ्रष्टाचार निरोधक आयोग के उस आवेदन को स्वीकार कर लिया। सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के साथ हफ्ते की शुरुआत सोमवार को हफ्ते के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले हैं। बीएसई सेंसेक्स 375.79 अंकों की गिरावट के साथ 79330.12 अंकों पर खुला है। निफ्टी 50 भी 47.45 अंकों की गिरावट के साथ 24320.05 अंकों पर खुला। बीएसई सेंसेक्स की 30 में से ज्यादातर कंपनियों के शेयर लाल निशान में ही खुले है। टेस्ट सीरीज से पहले टीम को झटका कप्तान चोटिल ओलंपिक 2024 के बीच दुनिया भर में बहुत कम इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जा रहा है। इंग्लैंड टीम के स्टार खिलाड़ी को कप्तान बेन स्टोक्स इस सीरीज से शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए हैं। बेन स्टोक्स को द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते समय हैमस्ट्रिंग चोट लगने के बाद मैदान से बाहर ले जाया गया।