देशव्यापी हड़ताल आजाद मैदान पर 1 बजे आंदोलन कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में तोड़फोड़ के बाद डॉक्टरों ने शनिवार 17 अगस्त को देश व्यापी हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अनुसार शनिवार को सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक सिर्फ अपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। वह नाइट ड्यूटी पर थी। राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने सदैव अटल समाधि स्थल पर जाकर अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक सदैव अटल पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक सदैव अटल पर पहुंच पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी। ISRO की एक और बड़ी कामयाबी EOS-08 किया लॉन्च सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से SSLV-D3-EOS-08 सफलता पूर्वक लॉन्च हो गया है। इस सफल प्रक्षेपण के बाद अब आपदा निगरानी पर्यावरण निगरानी और बाढ़ का पता लगाने में किया जा सकेगा। सफलता पूर्वक लॉन्चिंग के बाद इसरो ने कहा कि SSLV-D3 रॉकेट की मदद से EOS-08 उपग्रह को कक्षा में सफलता पूर्वक स्थापित कर दिया गया है। ममता बनर्जी के इशारे पर CBI की मदद नहीं करेगी बंगाल पुलिस पश्चिम बंगाल के कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को प्रदेश की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा - मुख्यमंत्री महिला होकर भी महिला आंदोलन से डरती हैं। अधीर रंजन चौधरी ने ममता सरकार को अपने निशाने पर लिया और पीड़िता के परिवार वालों को डराने एवं धमकाने का आरोप लगाया। उन्हें आशंका है कि सीएम के इशारे पर बंगाल पुलिस CBI की मदद नहीं करेगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह में राहुल गांधी को पीछे बैठाने पर बवाल कांग्रेस ने गुरुवार को दावा किया कि लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पीछे की पंक्ति में बैठाया गया था। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कहा कि राहुल गांधी को पीछे बैठाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंठा का द्योतक है इससे राहुल गांधी को कोई फर्क नहीं पड़ता है।सरकार को लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की कोई परवाह नहीं है। J&K-हरियाणा की चुनाव तारीखों का आज ऐलान संभव चुनाव आयोग आज जम्मू-कश्मीर हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। आयोग ने 16 अगस्त दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। जम्म-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यहां 30 सितंबर तक चुनाव कराने का निर्देश दिया है। हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर और महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवबंर को खत्म हो रहा है। अग्नि मिसाइल के जनक आरएन अग्रवाल का निधन देश के जाने-माने एयरोस्पेस साइंटिस्ट और अग्नि मिसाइल के जनक डॉ राम नारायण अग्रवाल का गुरुवार (15 अगस्त) को निधन हो गया। उन्होंने 83 साल की उम्र में हैदराबाद स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली। वे कुछ समय से बीमार थे। आरएन अग्रवाल ने भारत में लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम में अहम भूमिका निभाई थी। वे अग्नि मिसाइलों के पहले प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे। उन्हें अग्नि मैन के नाम से भी जाना जाता था। सेंसेक्स में 850 अंकों से ज्यादा की तेजी शेयर बाजार में आज हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन 16 अगस्त को तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 850 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 79988 के दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। निफ्टी में भी करीब 250 अंक की तेजी रही। ये 24403 के दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 शेयरों में तेजी और 2 शेयरों में गिरावट है। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी और 1 शेयर में गिरावट है। बांग्लादेश ने अमेरिका-रूस समेत 7 देशों से राजदूत बुलाए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने सात राजदूतों और उच्चायुक्तों को ढाका लौटने का निर्देश दिया है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अमेरिका रूस सऊदी अरब जापान जर्मनी UAE और मालदीव में तैनात अपने राजदूतों को वापस बुलाने का फैसला किया है। इन्हें शेख हसीना के कार्यकाल में नियुक्त किया गया था। सिल्वर की अपील खारिज होने पर विनेश की इमोशनल पोस्ट रेसलर विनेश फोगाट ने सिल्वर की अपील खारिज होने के बाद इमोशनल पोस्ट की है। उन्होंने गुरुवार को इंस्टाग्राम अकाउंट से मैट पर रोते हुए अपनी फोटो डाली और इस फोटो में सिंगर बी प्राक का गाना मेरी बारी ते लगदे तु रब्बा सोता रह गया... भी लगाया। इसको तीन लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। पेरिस ओलिंपिक में महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले से पहले अधिक वजन के कारण विनेश फोगाट को अयोग्य ठहरा दिया गया था।