Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
16-Aug-2024

Stree 2 ने पूरा किया कमाई का अर्धशतक श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने पहले दिन 46 करोड़ की कमाई कर गदर 2 का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है. सनी देओल की फिल्म ने 40.1 करोड़ कमाए थे. लेकिन अब ये रिकॉर्ड भी स्त्री 2 ने ब्रेक कर दिया है. स्त्री 2 की टोटल कमाई 54.35 करोड़ हो चुकी है. तो वहीं वेदा की कमाई भी 6.70 करोड़ पहुंच चुकी है. ऐश्वर्या राय और सलमान खान ने किया था सीक्रेट निकाह? ऐश्वर्या और सलमान खान के रिलेशनशिप में होने के दौरान रूमर्स फैल गए थे कि कपल ने सीक्रेट निकाह किया है. बाद में एक्ट्रेस ने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया था. बाद में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन संग शादी कर घर बसा लिया और इस जोड़ी की एक प्यारी सी बेटी आराध्या बच्चन है. वहीं सलमान आज भी सिंगल ही अपनी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी ने पति शानवाज संग किया प्रेग्नेंसी का ऐलान देवोलीना भट्टाचार्जी ने आखिरकार अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों की पुष्टि कर दी है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया कि वह पति शानवाज शेख संग अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। देवोलीना ने अपने घर पर हाल ही में हुई पूजा से कुछ तस्वीरों की एक सीरीज साझा की जिसके साथ उन्होंने ऐलान किया कि वह मम्मी बनने वाली हैं। इन तस्वीरों में देवोलीना के साथ उनके पति भी नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने दुनियाभर के पतियों को दी ऐसी नसीहत कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन इसी हफ्ते से शुरू हो चुका है। पहले एपिसोड के साथ ही दर्शको के बीच इसे लेकर हलचल मची हुई है। शो में अक्सर बिग बी पुराने किस्से फैंस के साथ शेयर करते हैं और कंटेस्टेंट्स के साथ हंसी-मजाक भी करते दिखाई दे जाते हैं। शादी को लेकर बिग बी ने कहा - बिग बी कहते हैं- भैया जितने भी पति हैं आप लोग जहां जितने भी हैं जहां कहीं भी घूमने जाएं एक रील जरूर बना दीजिएगा। सैफ अली खान का असली नाम जानते हैं क्या आप? छोटे नवाब और जूनियर पटौदी के नाम से पहचाने जाने वाले सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। नवाब पटौदी और शर्मिला टैगोर ने अपने बेटे का नाम साजिद अली खान रखा था। उनके नाम पिता के नाम की तरह पटौदी भी शामिल नहीं था और इसकी वजह ये थी कि टाइगर पटौदी ने भी अपने नाम के आगे से रियासत खत्म होने के बाद पटौदी हटा दिया था।