नई दिल्ली ईएमएस दिल्ली विधानसभा के चुनाव समय के पहले कराए जा सकते हैं.इसके लिए दिल्ली चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी हैं. दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने एमसीडी के कर्मचारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण देने के लिए तैयारी शुरू करने को कहा है. एमसीडी द्वारा दिल्ली चुनाव आयोग के निर्देश पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिए जाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा जम्मू कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है.महाराष्ट्र और झारखंड के बारे में केंद्रीय चुनाव आयोग ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभावना व्यक्त की जा रही है. दिसंबर 2024 में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होंगे. इसके लिए चुनाव आयोग को दिल्ली का विधानसभा चुनाव समय के पहले कराना पड़ेगा. वहीं महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद संभव होगा. केंद्रीय चुनाव आयोग को यह अधिकार है कि वह राज्यों के चुनाव समय के पहले भी करा सकता है. कार्यकाल खत्म होने के 6 महीने के अंदर चुनाव अनिवार्य रूप से कराना होते हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली विधानसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हल्कों में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं. इस संबंध में अधिकृत रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है.