उत्तर प्रदेश के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई। 22 डिब्बे डिरेल हुए हैं। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। कुछ यात्री घायल हुए हैं। रेलवे मंत्री ने इसे साजिश करार दिया है. घटना स्थल पर लोहे के स्ट्रक्चर मिले हैं. आशंका है कि इनसे ही ट्रेन की टक्कर हुई है. पुलिस और आईबी की टीम जांच में जुटी है. लोहे के बोल्ट्स भी मिले हैं जिनकी जांच हो रही है. संभाजीनगर और नासिक में दो गुटों के बीच झड़प महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर और नासिक में हालात उस वक्त बिगड़ गए जब दोनों शहरों में दो समुदाय के सैकड़ों लोग आमने-सामने आ गए. मामला सांप्रदायिक था लिहाजा पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए हालात को काबू में तो कर लिया लेकिन माहौल में तनाव अभी भी बरकरार है डॉक्टर्स की हड़ताल से OPD सेवाएं ठप कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद देशभर में डॉक्टर सड़कों पर उतरे हुए हैं. विरोध प्रदर्शन के जरिए इंसाफ मांग रहे हैं. पंजाब के अलग-अलग जिलों के सरकारी अस्पतालों में भी डॉक्टर्स का प्रदर्शन लगातार जारी है. ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से ठप हैं हिमाचल में फिर बादल फटा हिमाचल प्रदेश के रामपुर में शुक्रवार देर रात बादल फट गया। इससे तकलेच-नोगली में 30 मीटर तक का रोड बह गया। मंडी में तेज बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा नदी खतरे के निशान से सिर्फ 1 मीटर नीचे बह रही है। इससे निचले इलाकों में पानी भर गया है। करीब 50 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। संसद की सुरक्षा में चूक:युवक दीवार फांदकर अंदर कूदा संसद भवन की सुरक्षा में शुक्रवार (16 अगस्त) को सेंध का मामला सामने आया। एक युवक दोपहर में दीवार फांदकर संसद परिसर में घुस गया। वहां तैनात सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्सेज (CISF) के जवानों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। खुदकुशी कर रही महिला को पुलिस ने बचाया मुंबई के अटल सेतु से नीचे कूद रही एक महिला को पुलिस ने बचाया है। घटना शुक्रवार शाम 7 बजे की है। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला कार से उतरकर अटल सेतु की रेलिंग क्रॉस करती है। इस बीच पुलिस की गाड़ी भी आ जाती है। महिला जैसे ही समुद्र में छलांग लगाती है। एक पुलिसकर्मी रेलिंग पर चढ़ता है और महिला के बाल पकड़कर उसे अंदर खींच लेता है।