Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Aug-2024

एमपी के बड़े अधिकारियों के घर नोटों का अंबार सीबीआई ने उत्तरी कोयला क्षेत्र लिमिटेड के अधिकारियों को गिरफ्तार किया है जिसमें सूबेदार ओझा प्रबंधक और एनसीएल के सीएमडी के पीएस शामिल हैं। इस मामले में 25 से ज्यादा जगहों पर सीबीआई की रेड चल रही है। 17 अगस्त 2024 को उनके घर पर पर तलाशी लेने के दौरान 3.85 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। ये पैसा कथित तौर पर एनसीएल सिंगरौली कई ठेकेदारों और अधिकारियों से फायदे के बदले में  इकठ्ठा किया गया था। छतरपुर में भीषण सड़क हादसा 5 की मौके पर मौत मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। कदारी के पास NH-39 हाइवे पर ट्रक ने टैक्सी में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 की मौके पर मौत हो गई। 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में बूढ़े और बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। हादसे का शिकार हुई टैक्सी छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रही थी। 12वीं क्लास की प्रदेश टॉपर लड़की ने की सुसाइड एमपी के रीवा से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां साल 2020 में 12वीं क्लास में प्रदेश में टॉप (कला वर्ग) करने वाली छात्रा खुशी सिंह ने सुसाइड कर ली है। खुशी ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से खुशी के परिवार में मातम पसर गया है और बाकी लोग हैरान हैं कि इस होनहार छात्रा ने ये कदम क्यों उठाया। मध्य प्रदेश में फिर गरजेंगे बादल मौसम विभाग की चेतावनी! मध्य प्रदेश में एक बार फिर जोरदार बारिश की चेतावनी जारी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि स्ट्रांग वेदर सिस्टम सक्रिय होने से प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश होने की संभावना बन रही है. बुधवार को प्रदेश में मानसून का स्ट्रांग वेदर सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है. मोहन कैबिनेट की बैठक आज नई ट्रांसफऱ नीति को मिल सकती है मंजूरी सीएम डा. मोहन यादव की अध्यक्षता में प्रस्तावित कैबिनेट मीटिंग दोपहर 3 बजे होगी. कैबिनेट मीटिंग में नई ट्रांसफर नीति को मंजूरी मिलनी तय है. नई ट्रांसफर नीति को मंजूरी के बाद सीमित समय के लिए तबादलों से प्रतिबंध हटाया जा सकता है. बंदूक की गोली से त्योहार की शुरुआत भुजरियां के पर्व पर विदिशा जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूरी पर बसा ग्राम झुकरजोगी में बंदूक से नारियल फोड़ने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इस नारियल को फोड़ने के लिए कई निशाने बाज आसपास के गांव से भी शामिल होते हैं और निशाना लगाते हैं. जिसका निशाना लगता है. उसे इनाम भी मिलता है. इंदौर के इस मंदिर में बनी दुनिया की सबसे बड़ी राखी इंदौर में भगवान गणेश के भक्तों की एक संस्था ने अपने इष्ट देव को रक्षाबंधन पर सोमवार को 169 वर्ग फुट की राखी अर्पित की. संस्था का दावा है कि यह पर्यावरण बचाने की थीम पर बनाई गई ये दुनिया की सबसे बड़ी राखी है. 13 गुणा 13 फुट की राखी की डोर 101 मीटर लम्बी है जिसे पूरे मंदिर परिसर पर बांधा गया है. सीएम मोहन यादव ने उज्जैन को दी 2 थानों की सौगात उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बदलाव के निर्देश दिए हैं. उज्जैन में नए थानों की स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इसी प्रकार इंदौर रोड पर हो रहे शहर के विकास को लेकर तपोभूमि थाने की स्थापना की जाएगी. इसमें पूरे बल के साथ संसाधनों से लैस थाना खोला जाएगा. CM मोहन यादव और कमलनाथ ने ऐसे मनाया रक्षाबंधन रक्षाबंधन पर सीएम मोहन यादव उज्जैन के नागदा पहुंचे. दिग्विजय सिंह ने सागर पहुंचकर हत्याकांड की पीड़िता से राखी बंधवाई. विश्वास सारंग ने इस बार 12 दिनी कार्यक्रम रखा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बहनों के जीवन में आनंद सुख और समृद्धि लाने की कोशिश लगातार जारी रहेगी.