दिल्ली में नाराज़ बैठे पूर्व सीएम पार्टी में हुआ अपमान झारखंड मुक्ति मोर्चा के भीतर चल रहे नाटक को देखते हुए बीजेपी इंतजार करो और चुपचाप देखो की रणनीति अपना रही है। वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें पार्टी में अपमानित किया गया है जिससे उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। भाजपा के सूत्रों के अनुसार चंपई सोरेन ने उनसे संपर्क किया है। मंकीपॉक्स से भारत सरकार अलर्ट कांगो में 548 की मौत मंकीपॉक्स के मामले अफ्रीकन कंट्री में तेजी से फैल रहे हैं। दूसरे देशों से आने वाले नागरिकों को लेकर भारत सरकार अलर्ट है। मंकीपॉक्स के खतरे को लेकर एयरपोर्ट और बॉर्डरों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी हवाई अड्डों में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के प्रति सतर्क रहने को कहा है। CPM नेता सीताराम येचुरी की बिगड़ी तबीयत दिल्ली AIIMS में भर्ती सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी की तबीयत खराब होने के चलते दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार सीपीएम के वरिष्ठ नेता को सोमवार शाम तेज बुखार के बाद सबसे पहले दिल्ली एम्स के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था। उनकी शारीरिक स्थिति की जांच करने के बाद एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। कोलकाता रेप-मर्डर केस में बड़ा खुलासा कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल को उनके एक भरोसेमंद सहयोगी के जरिए 9 अगस्त की सुबह 7 बजे पता चला कि पीड़िता का शव सेमिनार रूम में पड़ा है। इसके बाद कई लोग सेमिनार हॉल में घुस गए। कोलकाता रेप-मर्डर केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में एनए पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. रेलवे को बर्बाद कर दिया- कांग्रेस का आरोप कांग्रेस ने ट्रेन में घटिया खाना परोसने का आरोप लगाते हुए रेलवे और केंद्र की एनडीए सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एनडीए की सरकार ने रेलवे को बर्बाद कर दिया है। हालात ये हैं कि रेलवे में न सफर सुरक्षित है और न ही खाना। ये हम नहीं कह रहे हैं ये आरटीआई से पता चला है। मुसलमानों को सेक्यूलर सिविल कोड नामंजूर! ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि मुसलमानों को सेक्यूलर सिविल कोड या यूनिफॉर्म सिविल कोड मंजूर नहीं है। देश का मुसलमान शरिया कानून से कोई समझौता नहीं करेगा। देश के विधानमंडल ने स्वयं शरिया आवेदन अधिनियम 1937 को मंजूरी दी है और भारत के संविधान ने अनुच्छेद 25 के तहत धर्म को मानने उसका प्रचार करने और उसका पालन करने को मौलिक अधिकार घोषित किया है। पीएम मोदी बुधवार को पोलैंड दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 अगस्त को पोलैंड का दौरा करेंगे। यह 45 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा होगी। इसके बाद वह युद्धग्रस्त युक्रेन भी जाएंगे। वर्ष 1992 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पहली बार यूक्रेन जा रहे हैं। पोलैंड के वारसॉ में पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया जाएगा। वह राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा से मुलाकात करेंगे। विनेश फोगाट मामले में CAS का विस्तृत फैसला विनेश फोगाट मामले में CAS के फैसले में कहा गया कि खेलों में सभी प्रतिभागियों के लिए नियम समान होते हैं और इन नियमों में कोई भी ढील नहीं दी जा सकती चाहे वह सिंगलेट के वजन की बात हो या किसी अन्य कारण से। यह जिम्मेदारी एथलीट की होती है कि वह अपने भार वर्ग की सीमा में रहे। विनेश फोगाट का मामला यह था कि उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक था। आज शेयरों ने हरे निशान में शुरू किया कारोबार आज मंगलवार 20 अगस्त को शुरुआती कारोबार में टीसीएस सबसे ज्यादा 1.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। इंडसइंड बैंक के शेयर 1.15 प्रतिशत अल्ट्राटेक सीमेंट 0.88 प्रतिशत टाटा मोटर्स 0.63 प्रतिशत रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.57 प्रतिशत इंफोसिस 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ ट्रेडिंग कर रहे थे।