भारत बंद आज क्या स्कूल-कॉलेज मार्केट खुले रहेंगे? आज भारत बंद है। बंद का समर्थन करने वाले संगठन एससी एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर संसद द्वारा एक नये कानून को पारित करने की भी मांग कर रहा है। भारत बंद के आह्वान के बावजूद सरकारी कार्यालय बैंक स्कूल कॉलेज पेट्रोल पंप चालू रहेंगे। बांग्लादेश में शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ी बाग्लादेशी की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। हसीना और उनके सहयोगियों के खिलाफ नौ और शिकायतें दर्ज की गई हैं। हसीना के बेटे बेटी और बहन शेख रेहाना को हत्या के मामले में सह-आरोपी बनाया गया है। भाजपा ने राम माधव को दी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की कमान जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। चुनाव आयोग ने भी बीते हफ्ते मतदान और परिणाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव और केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। आंबेडकर के पंचतीर्थ को गौरवपूर्ण स्थान बनाया - रेल मंत्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए ‘लेटरल एंट्री के जरिये नियुक्ति में आरक्षण के सिद्धांत को लागू करने का फैसला किया है. वैष्णव ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने आंबेडकर के पंचतीर्थ को गौरवपूर्ण स्थान बनाया. AAP सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करने का आदेश उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर की एक अदालत ने 23 साल पुराने मामले में AAP सांसद संजय सिंह समेत कई अन्य को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया है। कोर्ट ने स्थानीय पुलिस को इन सभी को गिरफ्तार कर के कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। हरियाणा के चुनावी दंगल में विनेश VS बबीता फोगाट पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने से महरूम रहीं भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट की राजनीति में एंट्री ले सकती हैं। फोगाट परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार संभावना है कि हरियाणा विधानसभा में विनेश फोगाट बनाम बबीता फोगाट और बजरंग पुनिया बनाम योगेश्वर दत्त मुकाबला देखने को मिले। ISRO कर रहा चंद्रयान 4 और 5 को भेजने की तैयारी चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब इसरो चंद्रयान 4 और 5 की तैयारी कर रहा है। ISRO प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ ने मंगलवार 20 अगस्त को कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी ने अगले चरण के मून मिशन के लिए डिजाइन तैयार कर लिया है। इसके लिए सरकार से मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है। RBI@100 पर काम कर रहा रिजर्व बैंक - शक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के चीफ शक्तिकांत दास ने एक इन्टरव्यू में कहा RBI को आम आदमी की भाषा में समझाना हमारा लक्ष्य है. इसलिए RBI के काम को सरल भाषा में पेश करने की कोशिश की जा रही है. ताकि हर इंसान अपने बैंकिंग सिस्टम को जान पाए और समझ पाए. RBI@100 एजेंडे में वो सब कुछ है जो हम करना चाहते हैं. आज से शुरू हो रहा PM मोदी का विदेश दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 और 22 अगस्त को पोलैंड के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी पोलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। लॉड्ज की गवर्नर डोरोटा रिल ने पीएम मोदी की यात्रा को पोलैंड और क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया है। बुमराह को पूर्व पाक क्रिकेटर ने दे डाली नसीहत भारतीय बॉलर बुमराह को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपनी राय रखी है। बासित अली ने कहा - कपिल और इमरान जैसे खिलाड़ी अपनी हरफनमौला काबिलियत के कारण सफल हुए। इसके अलावा उन्होंने बुमराह को सिर्फ अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देने की नसीहत भी दे डाली।