Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Aug-2024

मध्य प्रदेश के भिंड में बड़ा हादसा दो जवान बहे मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया। नदी में बहे ग्रामीणों को बचाने गई रेस्क्यू टीम के ही दो जवान नाव पलटने से पानी के तेज बहाव में लापता हो गए। एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि एक को बचा लिया गया। रात के अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा। मप्र में 9 इंजेक्शन पर प्रतिबंध रिपोर्ट के बाद एक्शन इंदौर के MGM मेडिकल कॉलेज की एक रिपोर्ट के आधार पर मध्य प्रदेश में 9 दवाओं के बड़े लॉट को प्रतिबंधित कर दिया गया है। ये दवाएं अब राज्य के किसी भी अस्पताल में उपयोग नहीं की जा सकतीं। प्रतिबंधित की गई सभी दवाएं इंजेक्शन के रूप में थीं और इनमें कुछ जीवन रक्षक दवाएं एंटीबायोटिक्स और मल्टी विटामिन शामिल थे। BHMRC में नियुक्ति के लिए डॉक्टरों को दे चुके लेटर भोपाल गैस त्रासदी मामले में दायर याचिका पर हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई की गई। इसमें केंद्र सरकार ने अपना जवाब पेश किया है। इसमें डॉक्टरों की नियुक्ति आदेश और फंड जारी करने की बात कही गई है। कोर्ट ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी। बयानों से मुकरी दुष्कर्म पीड़िता... ग्वालियर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने 2020 में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें कहा गया था कि प्रेमी ने उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्‍कर्म किया। बाद में युवक शादी से मुकर गया था। ट्रायल के दौरान इस मामले की पीड़िता और उसकी मां ने अपने बयान बदल दिए थे लेकिन कोर्ट ने फॉरेंसिक जांच और साक्ष्यों के आधार पर दोषी को सजा सुनाई है। इंदौर बना पाकिस्तान की खारक की बड़ी मंडी... इंदौर का सवा सौ साल पुराना थोक किराना बाजार पाकिस्तानी खारक (छुआरा) बिक्री की सबसे प्रमुख मंडी बन गया है। पांच साल पहले तक अमृतसर इसकी सबसे प्रमुख मंडी था जिसकी जगह मुंबई-दिल्ली के साथ इंदौर ने ले ली है। पाकिस्तान से आने वाली खारक के आयात पर सरकार ने पांच साल पहले सख्ती की थी। भोपाल के पर्वतारोही ने ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा मप्र की राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के कर्मचारी भगवान सिंह कुशवाहा ने हर घर तिरंगा यात्रा अभियान के अंतर्गत माउंट कोस्कीयूज्को की चोटी पर स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने भी भगवान सिंह को बधाई दी हैं।वह माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले पहले मप्र के पर्वतारोही है। एमपी शांति का प्रदेश है कोई भी... सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश के छतरपुर में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुए बवाल में नाराज लोगों ने जमकर थाने पर पथराव कर किया. घटना को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा ही मध्य प्रदेश शांति का प्रदेश है कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एमपी राज्यसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव मध्य प्रदेश की एकमात्र राज्यसभा सीट पर हो रहे चुनाव की तारीखों में हल्का सा बदलाव किया गया है. पहले नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की तारीख 26 अगस्त थी लेकिन 26 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश होने की वजह से चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव किया है. अब नाम निर्देशन पत्र 27 अगस्त को वापस लिए जाएंगे. मध्यप्रदेश को सितम्बर में पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात मध्यप्रदेश को सितम्बर के पहले सप्ताह तक  नए हवाई अड्‌डे की सौगात मिल जाएगी। इंदौर भोपाल ग्वालियर जबलपुर खजुराहो के बाद रीवा में 6वां हवाई अड्‌डा बनकर तैयार है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट के लोकार्पण में वर्चुअली शामिल हो सकते हैं। भोपाल में ED ऑफिस में धरना देंगे कांग्रेसी मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता आज भोपाल में प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पर पहुंचकर ज्ञापन देंगे। कांग्रेसियों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से व्यापमं चौराहा बोर्ड ऑफिस होते हुए अरेरा हिल्स पहुंचकर ज्ञापन देने के लिए अनुमति मांगी है। हालांकि प्रशासन ने कांग्रेस को व्यापमं चौराहे के पास कार्यक्रम की सहमति दी है। धरना-प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मप्र नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित तमाम कांग्रेस के नेता शामिल होंगे।