Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Aug-2024

सीएम धामी ने नेशनल कॉन्फ्रेस ओर कांग्रेस पार्टी की के साथ गठबंधन को लेकर कई सवाल उठाए जिसमें से सीएम धामी द्वारा राहुल गांधी से 10 सवालों पर जवाब मांगा जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए महामंत्री कांग्रेस नवीन जोशी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को पहले अपने राज्य में ध्यान देने की जरूरत है वह प्रदेश के विकास कार्य की समीक्षा को छोड़ राष्ट्रीय मुद्दों को प्रदेश में उठाकर प्रदेश की अस्थिर व्यवस्था से प्रदेश की जनता का ध्यान भटकना चाहती है हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों से स्नातक स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है सीयूईटी परीक्षा देने के बाद विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करा पाने वाले अभ्यर्थियों से लेकर बिना सीयूईटी दिए दून के छात्र-छात्राओं को पांच कॉलेज डीएवी डीबीएस एमकेपी श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज और एमपीजी कॉलेज मसूरी में रिक्त सीटों पर 14 सितंबर तक प्रवेश मिलेगा फिलहाल सीयूईटी स्कोर के आधार पर घोषित पहली मेरिट में स्थान अपने वाले छात्र-छात्राएं 31 अगस्त तक प्रवेश ले सकते हैं। स्पेशल टास्क फोर्स ने शुक्रवार की रात काशीपुर के परमानंदपुर गांव में एक निजी घर में संचालित हो रही नकली शराब फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया। इस दौरान फैक्ट्री से भारी मात्र में नकली शराब बंनाने बाले कैमिकल रॉ मटैरियल व उपकरण बरामद करते हुए किया पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले मुख्य आरोपी को भी मौके से गिरफ्रतार किया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड की मित्र पुलिस द्वारा ड्रग फ्री देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते एस.टी.एफ ने 263 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं इस स्मैक की कीमत लगभग 78 लाख रुपए बताई जा रही है जिसके साथ एक 55 वर्षीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पिक्चर पैलेस किंक्रेग मुख्य मार्ग पर पहाड़ी से मलवा और पत्थर आने से खतरा पैदा हो गया है इससे जहां वहां से गुजरने वाले वाहनों और लोगों को खतरा हो गया है वहीं सड़क के नीचे निवास कर रहे लोगों पर भी खतरा मंडराने लगा है l पहाड़ी से धीरे-धीरे मालवा और पत्थर गिर रहे हैं जो कि कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं l पर्यटन नगरी मसूरी में जेसीबी मशीन लगाकर हो रहे कटान के बाद जगह-जगह मार्ग दरक रहे हैं और ब्रिटिश कालीन बनी सड़क धराशाई हो रही है अगर इस पर शीघ्र कुछ नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में पूरी पर्यटन नगरी को खतरा पैदा हो सकता है l