इस राज्य में कुछ बड़ा होने वाला है? आज होगी इमरजेंसी मीटिंग महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसे लेकर सियासत अब तेज हो गई है। महाविकास अघाड़ी की आज आपात बैठक बुलाई है। बैठक दोपहर 12 बजे शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे के घर पर होगी। इस बैठक में सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्टैचू खंडित होना बदलापुर यौन हिंसा रामगिरी महाराज के विवादित बयान के बाद राज्य में हो रहें विरोध प्रदर्शन राज्य की कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। छात्रों पर एक्शन के विरोध में BJP का बंगाल बंद पश्चिम बंगाल में मंगलवार को छात्रों के प्रोटेस्ट पर सीएम ममता की पुलिस के एक्शन के खिलाफ बीजेपी ने आज बंगाल बंद का ऐलान किया है। बीजेपी का ये बंगाल बंद सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है और शाम छह बजे तक चलेगा। आज बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पूरे बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा पर पकड़ा गया युवक सब हो गए हैरान राजस्थान के बाड़मेर में बीएसएफ ने एक 20 साल के पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया। युवक सीमा पार कर घुस आया था। उसने बॉर्डर पार करने की जो वजह बताई उसे सुनकर सभी हैरान हैं। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पाकिस्तानी नागरिक ने दावा किया कि वह अपनी प्रेमिका के परिवार के सदस्यों से बचने की कोशिश कर रहा था और सीमा पार कर गया। कोलकाता रेप कांड में CBI को मिली DNA रिपोर्ट कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में जांच के लिए भेजी गई डीएनए रिपोर्ट सीबीआई को मिल गई है। सीबीआई डीएनए रिपोर्ट को एम्स के एक्सपर्ट डॉक्टर्स से पूरी तरह एग्जामिन कराने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी। इस रिपोर्ट के हिसाब से ही आगे की जांच की दिशा तय होगी। फिलहाल डीएनए रिपोर्ट जो सीबीआई को मिली है उसे लेकर वह किसी भी तरह का जवाब नहीं दे रही है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर अतिक्रमण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्गों पर अतिक्रमण से जुड़ी एक जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस मामले पर कार्रवाई करने के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से एक पोर्टल बनाने को भी कहा है जिसमें आम लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण की शिकायतें कर सकें। राज्यसभा में निर्विरोध चुने गए 12 सदस्य NDA को बहुमत भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 11 नए सदस्यों के निर्विरोध चुनाव के बाद राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा सफलतापूर्वक पार कर लिया है। राज्यसभा में कुल 245 सीटें हैं लेकिन आठ मौजूदा रिक्तियों जिनमें से चार जम्मू-कश्मीर से और चार नामांकित हैं सदन की वर्तमान ताकत 237 है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बढ़ीं मुश्किलें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। उनका परिवार जमीन के विवाद में फंस गया है। इस बीच बीजेपी ने भी उन पर निशाना साधा है और घोटाले का आरोप लगाते हुए इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मल्लिकार्जुन खरगे से कांग्रेस अध्यक्ष पद से और उनके बेटे प्रियंक खरगे से इस्तीफा देने की मांग की जो कर्नाटक सरकार में मंत्री हैं। भारत की दूसरी न्यूक्लियर सबमरीन अरिघात बनकर तैयार भारत की दूसरी न्यूक्लियर सबमरीन अरिघात बनकर तैयार हो गई है। अरिघात को साल 2017 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद इसकी टेस्टिंग जारी थी। इसे अब फाइनली इसे कमीशन किया जाएगा और 29 अगस्त को इंडियन नेवी को सौंपा जा सकता है। अरिघात INS अरिहंत का अपग्रेड वर्जन है। इसे विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना के शिप बिल्डिंग सेंटर में बनाया गया था। हरे निशान में खुला शेयर बाजार स्टॉक्स में अच्छी तेजी शेयर बाजार आज भी हरे निशान में खुला है। हालांकि बाजार में बड़ी तेजी नहीं है लेकिन लगातार तेजी जारी है। बीएसई सेंसेक्स 68.09 अंक चढ़कर 81779.84 अंक पर खुला है। एनएसई निफ्टी 13.05 अंकों की तेजी के साथ 25030.80 अंक पर पहुंच गया है। टाटा मोटर्स टाइटन सनफार्मा जेएसडब्ल्यू स्टील भारती एयरटेल बजाज फिन्सर्व रिलायंस एनटीपीसी और मारुति के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। Paris 2024 पैरालंपिक का आज से होगा आगाज ओलंपिक 2024 के खत्म होने के बाद पेरिस में 28 अगस्त से पैरालंपिक गेम्स की शुरुआत होगी। भारत की तरफ से इस बार पैरालंपिक में 85 सदस्यों का एथलीट दल हिस्सा लेने पेरिस पहुंचा है। भारत की तरफ से इस बार पैरालंपिक खेलों में कुल 84 पैरा एथलीट का दल हिस्सा लेने पहुंचा है। ये सभी एथलीट 12 अलग-अलग खेलों के इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। पिछली बार हुए पैरालंपिक गेम्स में