झूठी तारीफ करके आठ लाख रुपये की कमाई! यूपी में नई सोशल मीडिया पॉलिसी को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए योगी सरकार यह नीति लेकर आई है। स्कीम के तहत सोशल मीडिया पर बाबा की झूठी तारीफ करने से कोई आठ लाख रुपये तक कमा सकता है। जम्मू कश्मीर में सेना-आतंकवादियों में मुठभेड़ 3 आतंकी ढेर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और राजौरी में दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे-जाने की खबर है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद दो से तीन अन्य आतंकियों की मौत की पुष्टि हो सकती है। भारतीय सेना के अनुसार घुसपैठ की आशंका के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर 28-29 अगस्त की रात तंगधार कुपवाड़ा के सामान्य क्षेत्र में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया था। मर भी जाता तो नहीं हटता नबान्न मार्च की आपबीती नबान्न अभियान मार्च के दौरान पुलिस के पानी की बौछारों का डटकर सामना करने वाले बलराम बोस ने कहा है कि अगर वह मर भी जाते तो वहां से नहीं हटते। हम पुलिसकर्मियों को भी मार्च में शामिल होने के लिए कह रहे थे। बलराम बोस ने कहा कि मेरे घर में भी महिलाएं हैं। इसलिए हमें उनकी सुरक्षा की चिंता है। अगर समाज स्वस्थ और सुरक्षित रहेगा तो महिलाओं का सम्मान होगा। शशि थरूर-पीएम मोदी मानहानि केस में आज आएगा फैसला कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा पीएम मोदी पर शिवलिंग पर बिच्छू वाले कथित बयान से जुड़े मानहानि मामले में दिल्ली हाई कोर्ट गुरुवार को फैसला सुनाएगा। शशि थरूर के इस अपमानजनक बयान के खिलाफ भाजपा नेता राजीव बब्बर ने थरूर पर मानहानि का केस दायर किया था। इसी केस में दिल्ली हाई कोर्ट गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगा। बृजभूषण सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका महिला पहलवानों से जुड़े कथित यौन उत्पीड़न के मामले में कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। भाजपा नेता बृजभूषण शरण ने मामले में एफआईआर आरोप पत्र और आरोप तय करने को लेकर दिए गए निचली अदालत के आदेश को रद्द करने की मांग की है। दिल्ली हाई कोर्ट गुरुवार को बृजभूषण की याचिका पर सुनवाई करेगा। मोदी कैबिनेट ने 12 इंडस्ट्रियल सिटी को मंजूरी मैन्यूफैक्चरिंग का बड़ा इकोसिस्टम तैयार करने के लिए सरकार राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत दस राज्यों में 12 औद्योगिक स्मार्ट सिटी विकसित करने जा रही है। ये शहर देश के चह बड़े औद्योगिक कॉरिडोर के आसपास विकसित होंगे। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ने इन 12 शहरों की विकास परियोजना पर अपनी मुहर लगा दी है। LSG ने जहीर खान को बनाया मेंटोर आईपीएल 2025 के सीजन को लेकर अभी से सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है जिसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने जहीर खान को टीम का नया मेंटोर बनाया है। आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम को जबरदस्त नुकसान हुआ है। बाबर आजम की रेटिंग 734 की हो गई है और वे नंबर 9 पर हैं। शेयरों में बड़ी गिरावट के साथ शुरू हुआ बाज़ार गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 37.00 अंकों की गिरावट के साथ 81822.56 अंकों पर खुला। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 भी 17.05 अंकों की गिरावट के साथ 25035.30 अंकों पर खुला। निफ्टी 50 के 50 में से 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 33 कंपनियों के शेयर लाल निशान में खुले है। बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी का भारत पर बयान जमात-ए-इस्लामी ने बांग्लादेश चुनाव में भाग लेने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा “हमारा मानना है कि अंतरिम सरकार को समय दिया जाना चाहिए लेकिन यह अनिश्चितकालीन नहीं होना चाहिए। हम नए चुनाव होने पर अपनी स्थिति समय रहते स्पष्ट कर देंगे। लेकिन जब भी चुनाव होंगे हम भाग लेंगे।” संगठन के प्रमुख शफीकुर रहमान ने कहा कि उनकी पार्टी भारत के साथ सौहार्दपूर्ण और स्थिर संबंध चाहती है. राइफल लेकर उतरे MLA 32 टीमें भी तैनात बहराइच में भेड़ियों के आतंक को लेकर यूपी सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऑपरेशन भेड़िया पर नजर बनाई हुई है. बहराइच के मेहसी के विधायक सुरेश्वर सिंह खुद लाइसेंसधारी राइफल लेकर ग्राउंड जीरो पर उतर आए हैं. बहराइच के गांवों में 32 टीमें लगाई गई हैं. ये भेड़िए करीब 35 किलोमीटर के दायरे में मूव कर रहे हैं.