Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Aug-2024

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले पर हुए हमले के विरोध को लेकर आज कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी कार्यालय में जाकर डीजीपी के नाम ज्ञापन सौपा। इस दौरान एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा लगातार प्रदेश में अपराधिक घटना बढ़ रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले पर लाठी डंडे से हमला किया गया यहां तक उनके सुरक्षा कर्मियों के साथ भी बदसुलुकी की गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के जे. आर. दानी गर्ल्स स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं को एलबेंडाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने इसे इस दिवस को अभियान के रूप में चलाने का आव्हान करते हुए कहा कि इससे हमारे बच्चे स्वस्थ्य रहेंगे और देश की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे। भाजपा में कांग्रेस से गए नेताओं को जगह नहीं मिलने के आरोप पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि धर्मजीत कहां है सरगुजा के सांसद कौन है. संभाल तो सकते नहीं है सम्मान देना है नहीं. कांग्रेसियों को पहले दिन से सिखाया जाता है कि कार्यकर्ता और जनता से कोई मतलब नहीं गांधी परिवार का सम्मान करो. बाकी से कोई मतलब नहीं है इसलिए टूट-फूट होती है. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने मीडिया से चर्चा में कांग्रेस के पुतला दहन और लाठी चार्ज को लेकर कहा कि सारी अकल विपक्ष में रहने पर आती है. पिछले 5 साल किन परिस्थितियों में लाठी चार्ज होता है पढ़ लिए होते तो उनके हाथ से सत्ता नहीं गई होती. कांग्रेस संगठन बदलाव पर बोले अजय चंद्राकर ने कहा कि दीपक बैज खुद बूढ़े हो गए हैं क्या? दीपक बैज चले हुए तीर हो गए हैं क्या?. यह सब बुफे बाजी है. पेपर में जगह भरना है इसलिए दीपक बैज रोज एक बयान दे देते हैं बाकी वह फोटोकॉपी भूपेश बघेल के हैं. दीपक बैज को कोई नेता मानता नहीं जिला उनको स्वीकारता नहीं. खेल दिवस पर आज राजधानी में आयोजित खेल अलंकरण समारोह में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए. कार्यक्रम में सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा आने वाले समय में छत्तीसगढ़ से ओलंपिक खेल में जाने वाले खिलाड़ियों के मेडल जीतने पर खिलाड़ियों का बड़ा सम्मान किया जाएगा. मेडल जितने वाले खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए दिए जाएंगे