Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Aug-2024

MP Evening News - एमपी में किसानों को नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि? मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में 3100 से अधिक किसानों ने अपने बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं कराए हैं जबकि एक हजार से अधिक किसानों ने ई-केवाईसी भी नहीं कराया है। ऐसे में उनकी किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर नहीं की जाएगी। किसानों के आधार से केवायसी के लिंक नहीं होने की स्थिति में दोनों योजनाओं की किस्तों का भुगतान किसानों को नहीं किया जा सकेगा। मंत्री कृष्णा गौर पहुंचीं टीमकमगढ़ प्रहलाद पटेल का भिंड दौरा आज प्रदेश के दो मंत्री कृष्णा गौर और प्रहलाद पटेल अपने-अपने प्रभार वाले जिले में पहुंचे. मंत्री कृष्णा गौर जहां टीकमगढ़ पहुंचीं तो वहीं प्रहलाद पटेल ने भिंड का दौरा किया. हालांकि 15 दिन बाद भी कई मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में नहीं पहुंच सके हैं. इसकी प्रमुख वजह मंत्रियों के अपने गृह जिले से प्रभार वाले जिलों की दूरी अधिक बताई जा रही है. मध्य प्रदेश की पहली इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी है विक्रम उद्योगपुरी भारत सरकार द्वारा देशभर में 10 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की शुरुआत की गई थी जिनमें से चार शहर पूरी तरह से विकसित हो चुके हैं। इनमें उज्जैन स्थित विक्रम उद्योगपुरी भी शामिल है जहां 93 से अधिक उद्योगों ने भूमि प्राप्त कर ली है। यह स्मार्ट सिटी कुल 1133 एकड़ भूमि पर फैली हुई है और तेजी से विकास कर रही है। दलित महिला से मारपीट मामले में टीआई समेत छह निलंबित मध्यप्रदेश के कटनी जिले में दलित महिला से मारपीट मामले में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। वहीं भाजपा ने इस पर जवाबी हमला बोला है। रेल एसपी सिमाला प्रसाद ने खुद कटनी पहुंचकर मामले की समीक्षा की। टीआई समेत छह को निलंबित किया गया है। चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए अस्पतलों में बढ़ेगी गश्त केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंदा ने स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए राज्य के कानूनों और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के साथ-साथ सजा और सजा के विवरणों को स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में अस्पताल परिसर में प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित करने पर जोर दिया। कंजंक्टिवाइटिस का हमला: अस्पताल में रोजाना आ रहे 50 प्रतिशत मरीज बारिश के मौसम में कंजंक्टिवाइटिस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इसके मरीजों की संख्या एक सप्ताह से अचानक बढ़ने लगी है। राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल हो या फिर हमीदिया अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में 50 प्रतिशत ओपीडी आई फ्लू मरीजों की है। ओपीडी के नेत्र विभाग में ज्यादातर मरीज कंजंक्टिवाइटिस के आ रहे हैं। समंस के बाद भी इंदौर कोर्ट में पेश नहीं हुए केआरके एक्टर मनोज वाजपेयी ने खुद के खिलाफ कमाल राशिद खान (केआरके) द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद कोर्ट में मानहानी का मामला लगाया था। समंस जारी होने के बाद भी केआरके कोर्ट में पेश नहीं हुए। केआरके ने मनोज वापयेपी की वेब सीरीज फैमिली मैन टू को लेकर भी अश्लील बताया था। MP के 20 शहरों में शुरू होंगे निजी FM रेडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में 234 शहरों में 730 एफएम चैनल की मंजूरी दी गई है। इनमें 20 शहर मध्य प्रदेश और 3 शहर छत्तीसगढ़ के शामिल हैं। इनमें स्थानीय बोली व मातृभाषा में कंटेंट प्रस्तुत किया जाएगा। इन चैनल्स में स्थानीय कंटेंट मातृभाषा में प्रस्तुत किया जा सकेगा। विक्रमादित्य योजना: सरकार देगी छात्रों को मुफ्त शिक्षा मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीब विद्यार्थियों के लिए विक्रमादित्य योजना शुरू की है जिसके तहत ग्रेजुएशन स्तर की पढ़ाई विद्यार्थियों को मुफ्त में कराई जाएगी. विद्यार्थियों की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. इसके लिए सरकार ने कुछ नियम और गाइडलाइन भी बनाई है जिसका पालन किया जाना अति आवश्यक है.