आंध्र प्रदेश के एक इंजीनरिंग कॉलेज में लड़कियों के वॉशरूम में छिपा हुआ कैमरा पाए जाने की बात सामने आई है। कृष्णा जिले के एसआर गुड्लावल्लेरु इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार मध्यरात्रि से हजारों की संख्या में विद्यार्थी इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि छात्राओं के शौचालय से कोई कैमरा नहीं मिला है। हालाँकि पुलिस ने विजय शाह नाम के कॉलेज स्टुडेंट को ही गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर उसके लैपटॉप में 300 अश्लील वीडियो मिले है। केदारनाथ में एयरलिफ्ट हेलिकॉप्टर गिरा वजन से बैलेंस बिगड़ा केदारनाथ से गौचर के बीच भीमबली के पास एक हेलिकॉप्टर घाटी में गिर गया। इसे वायुसेना के MI-17 से एयरलिफ्ट किया जा रहा था। लेकिन हवा के असर और हेलिकॉप्टर के वजन से बैलेंस बिगड़ने लगा। जिसके कारण पायलट ने उसे घाटी में ड्रॉप कर दिया। हेलिकॉप्टर में न तो कोई यात्री था न सामान इसलिए किसी तरह के जान-माल के नुकसान नहीं हुआ। हालांकि SDRF के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हेलिकॉप्टर के मलबे में सर्चिंग की। कोलकाता रेप-मर्डर कांड पर चौतरफा घिरी ममता सरकार! कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात के बाद से डॉक्टरों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। डॉक्टरों के साथ-साथ कई राजनीतिक दलों ने पश्चिम बंगाल सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। इस घटना के बाद से ममता सरकार चौतरफी घिर गई है। तनखैया घोषित होने के बाद सुखबीर सिंह बादल का आया रिएक्शन सुखबीर सिंह बादल को ‘तनखैया’ घोषित किया जा चुका है। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने भी अब सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ तख्त तेवर दिखा दिए हैं। पंजाब के सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी एवं बागी अकालियों ने शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष से पद से हटने की मांग की है। पंजाब में आप के प्रवक्ताओं ने कहा कि बादल को इस्तीफा दे देना चाहिए। पीएम मोदी आज 3 वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी उत्तर प्रदेश तमिलनाडु और कर्नाटक में रेल का संपर्क बढ़ाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करेंगे। ये तीन ट्रेनें वर्तमान में संचालित 100 से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के नेटवर्क में शामिल हो जाएंगी जो 280 से अधिक जिलों को जोड़ेंगी। इनमें से एक वंदे भारत ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से नागरकोइल दूसरी मदुरै से बेंगलुरु कैंट और तीसरी मेरठ सिटी-लखनऊ तक जाएगी। केंद्र ने बनाए कड़े कानून गलत है आपकी जानकारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को 2 बार पत्र लिखा। इन पत्रों में ममता बनर्जी ने मांग की कि केंद्र सरकार अपराधियों को सजा देने के लिए कड़े कानून बनाए। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ममता बनर्जी के पत्र का जवाब दिया है। उन्होंने कहा - फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (FTSC) विशेष रूप से बलात्कार और POCSO अधिनियम के मामलों से निपटने के लिए बना है। चुनावों से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय संगठन में बड़ा बदलाव किया है और विभिन्र राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए AICC के सचिवों तथा संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के लिए आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी यानी कि AICC के सचिवों तथा संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की। ये पदाधिकारी संबंधित राज्यों में पार्टी के महासचिवों एवं प्रभारियों के साथ संबंद्ध होंगे। BCCI करेगा इम्पैक्ट प्लेयर 2 बाउंसर नियमों का रिव्यू भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इम्पैक्ट प्लेयर और एक ओवर में 2 बाउंसर के नियम का रिव्यू करने जा रहा है। फिलहाल स्टेट यूनिट्स में असमंजस है कि आने वाले डोमेस्टिक क्रिकेट में इन नियमों को लागू रखना है या नहीं। खासकर नवंबर में शुरू होने जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में। ये दोनों नियम सिर्फ IPL में लागू हैं। डोमेस्टिम में सिर्फ दो बाउंसर का नियम पिछले साल लाया गया था। पाकिस्तान की तरफ बढ़ रहा चक्रवात आसना भारत के कच्छ से उठा तूफान अरब सागर में पहुंचते ही चक्रवात आसना में तब्दील हो गया है। अब ये पाकिस्तान की तरफ बढ़ रहा है। पाकिस्तान मौसम विभाग ने इस तूफान के चक्रवात बनने को लेकर चेतावनी जारी की थी। बीते कई दिनों से कच्छ में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था। इसके कारण तेज हवाओं के साथ पाकिस्तान के सिंध और भारत के गुजरात में भारी बारिश हो रही थी। सिंध में भारी बारिश के कारण स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया था। सरकार ने आज से क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स घटाया सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादन किए जाने वाले क्रूड ऑयल के एक्सपोर्ट पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी यानी विंडफॉल टैक्स को घटा दिया है। अपनी रेगुलर रिव्यू में सरकार ने विंडफॉल टैक्स को 2100 रुपए प्रति मीट्रिक टन से घटाकर 1850 रुपए प्रति मीट्रिक टन कर दिया है। यह बदलाव आज यानी 31 अगस्त से लागू हो गया है। सरकार हर 15 दिन पर विंडफॉल टैक्स रिव्यू करती है।