मुझे माफ करो... हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर बोले रजनीकांत? सुपरस्टार रजनीकांत से पूछा कि क्या तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी शोषण की जांच के लिए हेमी कमेटी जैसी ही कोई कमेटी बननी चाहिए? ये सवाल सुनकर रजनीकांत ने मुस्कुराते हुए कहा मुझे नहीं पता। माफ करो मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता है। जस्टिस हेमा कमेटी की मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पर रिपोर्ट के बाद से साउथ इंडस्ट्री हिली हुई है। हो जाइये तैयार! इस दिन रिलीज हो रही वीर जारा शाह रुख खान और प्रीति जिंटा के रोमांस से भरी दर्द भरी फिल्म वीर जारा बॉलीवुड की टॉप रोमांटिक फिल्मों में से एक है। फिल्म को रिलीज हुए 20 साल कुछ होने वाले हैं। अब यह फिल्म दोबारा रिलीज हो रही है। जानकारी के अनुसार वीर जारा 13 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को सिनेपॉलिस में रिलीज किया जाएगा। सनम तेरी कसम के सीक्वल में दिखेगी म्यूजिकल लव स्टोरी बॉलीवुड की रोमांटिक ड्रामा फिल्मों में सनम तेरी कसम का नाम जरूर शामिल है। अब फिल्म का सीक्वल हर्षवर्धवन और मावरा के बिना बनने की चर्चा है। मेकर्स ने फिल्म के लिए नए पेयर की कास्टिंग के लिए ऑडिशन शुरू कर दिया है। फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है और फिलहाल यह काम शुरुआती स्टेज में हैं। अमिताभ की तरह बन सकते हैं Ranbir Kapoor! हाल ही में फिल्म लेखक जावेद अख्तर से ये सवाल पूछा गया है कि क्या अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन रोल की तरह रणबीर कपूर को भी स्टारडम मिल सकता है। इस मामले में जावेद ने कहा - अमिताभ के गुस्सैल किरदार के पीछे एक दर्द भी छिपा रहता था जोकि मॉर्डन डे एक्टर्स के कैरेक्टर में गायब रहता है। ऐसे एंग्री यंग मैन अब कहा देखने को मिलते हैं वो गायब हो गए हैं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने क्लियर किया IIM एंट्रेंस अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा का बड़ा सपना पूरा हो गया है। स्टारकिड लंबे समय से देश के जाने-माने इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने का सपना संजोया था जो आखिरकार पूरा हो गया है। स्टारकिड ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया है। उन्होंने आईआईएम एंट्रेंस एग्जाम निकाल लिया है और अब वह देश के टॉप इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले रही हैं जहां से वह बिजनेसवुमन बनने की ओर एक और कदम बढ़ाएंगी।