Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
03-Sep-2024

दीपिका ने फोटोशूट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप दीपिका पादुकोण ने अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने सोमवार शाम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 14 फोटोज शेयर किए इन फोटोज को शेयर करते हुए दीपिका ने एक तरह से उन लोगों को भी जवाब दे दिया है जो उनकी प्रेग्नेंसी को फेक बता रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में एक्ट्रेस की डिलिवरी डेट 28 सितंबर बताई जा रही हैं। इमरजेंसी पर रोक मनोज मुंतशिर बोले-कंगना को कोर्ट ले जाओ फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर रोक लगा दी गई गई। इसी बीच फिल्म के लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर कंगना के सपोर्ट में उतरे हैं। उन्होंने सिख समुदाय के लोगों से विरोध रोकने की अपील की है। मनोज का कहना है कि इस फिल्म को सिर्फ कंगना ने नहीं बल्कि 500 क्रू ने मिलकर बनाया है जिनके साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। हेमा कमेटी रिपोर्ट पर बोलीं तनुश्री दत्ता हाल ही में हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे सेक्सुअल हैरेसमेंट और कास्टिंग काउच के मामलों का खुलासा किया है। इसी मुद्दे पर दैनिक भास्कर से बातचीत में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपनी आपबीती शेयर की। उन्होंने नाना पाटेकर की जान से मारने की कोशिशों और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेल-डॉमिनेटेड सोच पर सवाल उठाए। सीरीज IC 814 विवाद में नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड की पेशी सीरीज IC 814 द कंधार हाईजैक में आतंकियों के नाम हिंदू दिखाए जाने के बाद हुए विवाद के मामले में नेटफ्लिक्स इंडिया कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल मंगलवार 3 सितंबर को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सामने पेश हुईं मंत्रालय ने मोनिका शेरगिल से कहा किसी को भी देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक नहीं है। भारत की संस्कृति और सभ्यता का सम्मान हमेशा सर्वोपरि है। किसी भी चीज को गलत तरीके से दिखाने से पहले आपको सोचना चाहिए। सरकार इसके प्रति बेहद सख्त है। हार्दिक से अलग होने के बाद मुंबई वापस लौटीं नताशा मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच हार्दिक पंड्या से शादी टूटने के बाद अपने होमटाउन सर्बिया चली गई थीं। अब वो मुंबई वापस लौट आई हैं। नताशा ने 2 सितंबर को इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी देते हुए एक स्टोरी शेयर की। उन्होंने मुंबई लैंड होने के बाद कार से एक वीडियो क्लिप शेयर की और लिखा मुंबई की बारिश।