गुजरात में कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर समुद्र में गिरा गुजरात में पोरबंदर तट के पास अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी जिसके बाद से चालक दल के 3 सदस्य लापता हो गए. यह हेलीकॉप्टर यहां एक टैंकर से घायल सदस्य को बचाने के लिए तैनात किया गया था लेकिन खुद ही हादसे का शिकार हो गया. अब इसके 3 सदस्यों की तलाश चल रही है. ब्रुनेई के लिए रवाना हुए पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर रवाना हो गए. किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का ये पहला ब्रुनेई दौरा है. प्रधानमंत्री ब्रुनेई से चार सितंबर को सिंगापुर जाएंगे पीएम मोदी ऐसे वक्त ब्रुनेई जा रहे हैं जब भारत और ब्रुनेई अपने कूटनीतिक संबंधों का 40 साल मना रहे हैं. ब्रुनेई में भारतीय समुदाय के लोगों की संख्या 14 हजार है और ब्रुनेई में डॉक्टरों और टीचर्स समुदाय में अच्छी खासी संख्या भारतीयों की है. भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ आ गई आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पिछले 3 दिनों से भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ आ गई है। दोनों राज्यों में अब तक 33 लोगों की मौत हुई है। इनमें 17 लोग आंध्र और 16 तेलंगाना के थे। सोमवार (2 सितंबर) की दोपहर तक लगभग 432 ट्रेनें कैंसिल की गईं। 139 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। मणिपुर में लगातार दूसरे दिन ड्रोन अटैक मणिपुर में इंफाल जिले के सेजम चिरांग गांव में सोमवार (3 सितंबर) की शाम उग्रवादियों ने ड्रोन अटैक किए। जिसमें में एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह 2 दिन में दूसरा ड्रोन अटैक है सोमवार शाम करीब 6.20 बजे सेजम चिरांग के रिहायशी इलाके में ड्रोन से 3 विस्फोटक गिराए। जो छत को तोड़ते हुए घरों के अंदर फटे। महाराष्ट्र में NCP शरद गुट की महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन महाराष्ट्र में NCP (शरद गुट) की महिला कार्यकर्ता महिला सुरक्षा शक्ति बिल लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। मंगलवार को पार्टी सांसद सुप्रिया सुले ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ महाराष्ट्र विधानसभा में पारित शक्ति बिल को मंजूरी देने में देरी के खिलाफ राज्य सचिवालय के बाहर विरोध किया। महाराष्ट्र सरकार के इस बिल में बलात्कारियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान है। हरियाणा में गोगामेड़ी जा रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत हरियाणा के जींद जिले के नरवाना में श्रद्धालुओं से भरे एक वाहन के ट्रक की चपेट में आ जाने से तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों का नरवाना के सरकारी अस्पताल में इलाज हो रहा है। ये हादसा हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर हुआ।