इमरजेंसी को लेकर निराश कंगना रनौत मैं टारगेट पर हूं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को अपनी फिल्म इमरजेंसी देखने के लिए अभी दर्शकों को और इंतजार करना होगा। बॉम्बे HC ने अपने फैसले में कहा कि वह CBFC को सर्टिफिकेट देने का निर्देश नहीं दे सकता क्योंकि यह MP हाई कोर्ट के फैसले का खंडन करेगा। निराश कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा- आज मैं हर किसी की पसंदीदा टारगेट बन गई हूं यह वह कीमत है जो आप इस सोते हुए राष्ट्र को जगाने के लिए चुकाते हैं. Charu Asopa ने क्यों छोड़ी टीवी इंडस्ट्री? एक्ट्रेस चारु असोपा टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी है. उन्होंने कहा - उन्हें अपनी बेटी के साथ घर पर रहना पड़ता है इसीलिए उन्होंने टीवी भी छोड़ा. चारु ने कहा- मैं टीवी शोज कर रही थी. इसके लिए आपको घर से 16-17 घंटे बाहर रहना पड़ता है. वहां कोई टाइम लिमिट है. मैं जियाना को घर पर अकेले नहीं छोड़ सकती हूं. अकाय-वामिका के लिए खाना बनाते हैं Anushka Sharma-Virat Kohli मुंबई में एक इवेट में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कहा कि वो और विराट रेसिपी अपने बच्चों को पास करना चाहते हैं. हम वैसा ही बनाने की कोशिश करते हैं जैसा हमारी मां बनाती थीं. मैं कभी थोड़ी चीटिंग भी कर लेती हूं अपनी मां को फोन करके रेसिपी पूछ लेती हूं. अनुष्का ने बताया कि वो अपने रुटीन को लेकर काफी पर्टिकुलर हैं. वो जहां भी होते हैं टाइम से खाते हैं और टाइम से सोते हैं. प्राइवेट पार्ट्स पर दिए बिजली के झटके 3991 पन्नों की चार्जशीट में खुलासा रेणुकास्वामी मर्डर केस में एक्टर दर्शन थुगुदीपा समेत 17 आरोपियों के खिलाफ 3991 पन्नों की चार्जशीट दायर की गई है. इसमें केस से जुड़े कई अहम खुलासे हुए हैं. चार्जशीट में दर्ज है कि आरोपियों ने रेणुकास्वामी के प्राइवेट पार्ट्स पर बिजली के झटके देने के लिए मेगर मशीन का इस्तेमाल किया था जो इन्सुलेशन इम्युनिटी को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. होने वाली मम्मियों दीपिका-युविका में है एक कॉमन चीज दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी भी ठीक इसी वजह से सुर्खियों में हैं। दीपिका और युविका के बीच जो कॉमन चीज है वो है एक फिल्म। युविका चौधरी और दीपिका पादुकोण फराह खान द्वारा निर्देशित ओम शांति ओम का हिस्सा थीं। इस फिल्म में दोनों ने लीड रोल निभाया था