Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
07-Sep-2024

भोपाल में छात्रों की जान से खिलवाड़! परोसा कीडे़ वाला खाना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कॉलेज छात्रों की जान से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. यहां आयुर्वेदिक महाविद्यालय सैम कॉलेज के हॉस्टल मैस में छात्रों के खाने में कीड़े परोसे गए. कई बार इसकी शिकायत करने पर अब खाद्य विभाग ने एक्शन लिया है. मेस किचन का निरीक्षण करने पहुंची विभाग की टीम ने गंदगी पाने के बाद हॉस्टल की किचन को सील कर दिया है. लगातार छात्र वायरल जॉइंडस टायफाइड जैसी कई बीमारियों की चपेट में आ रहे थे. एमपी में ट्रेन हादसा पटरी से उतरी इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन पलटने से बच गई। शनिवार की सुबह 5:50 बजे ट्रेन जबलपुर स्टेशन के पास पहुंची। तभी ट्रेन के दो कोच पटरी से नीचे उतर गए। हालांकि ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं रेलवे ट्रैक पर आवागमन फिर से शुरू करने का काम किया जा रहा है। MP में भी भेड़िये का आतंक एक ही परिवार पर छाया कहर यूपी के बहराइच जिले में भेड़िये का आतंक जारी है। पुलिस और वन विभाग की कई टीमें भेड़िये को पकड़ने का लगातार प्रयास कर रही हैं। इस बीच अब मध्य प्रदेश में भी भेड़िये का आतंक देखने को मिला है। यहां खंडवा जिले में शुक्रवार को एक भेड़िये ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर हमला कर दिया। भेड़िये के हमले से सभी पांच लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अविश्वास प्रस्ताव पर नया अध्यादेश लंबित प्रकरणों पर भी होगा लागू मप्र जबलपुर हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा है कि नगरीय निकायों में अविश्वास प्रस्ताव के लिए बनाया गया नया अध्यादेश सभी लंबित प्रकरणों पर भी लागू होगा। जस्टिस जी एस अहलूवालिया की एकलपीठ ने उक्त मत के साथ दमोह नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव निरस्त कर दिया। न्यायालय ने सभी कलेक्टरों को आदेश की प्रति भी भेजने के निर्देश दिए। राजगढ़ में कुत्ता पकड़ो अभियान शुरू राजगढ़ नगरपालिका की टीम ने शुक्रवार से शुरू किए गए कुत्ता पकड़ो अभियान के तहत देर रात तक लगभग 70 से 80 आवारा कुत्तों को शहर से बाहर भेज दिया है। इस अभियान के दौरान टीम को कई जगहों पर स्थानीय लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। पीड़ित परिवारों ने स्थानीय और जिला प्रशासन से इन आवारा कुत्तों को पकड़ने की गुहार लगाई थी। शुक्रवार से नगरपालिका ने टीम बुलाकर इन कुत्तों को पकड़ना शुरू किया। भगवान महाकाल का आर्शीवाद लेने उज्जैन पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को उज्जैन के दौरे पर रहेंगी. उज्जैन प्रशासन ने दौरे की पुष्टि की है. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के घर भी राष्ट्रपति जा सकती हैं. राष्ट्रपति मुख्यमंत्री के पिता स्वर्गीय पूनम चंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकती हैं. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए उज्जैन प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. विदिशा में भीषण हादसा: बागेश्वर धाम के दर्शन कर लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत विदिशा में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। वैष्णो देवी के बाद बागेश्वर धाम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पीछे से ट्रक में घुस गई। एक्सीडेंट में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 6 लोग गंभीर घायल हैं। सभी को लटेरी अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले हैं। सीएम मोहन यादव ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की बात कही है। भोपाल में बिड़ला संग्रहालय में प्रदर्शनी गणेश चुर्तर्थी शनिवार को देश और प्रदेशभर में मनाई जा रही है। 10 दिनों तक लगातार चलने वाले गणेश उत्सव के दौरान भोपाल शहर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को शहर के बिड़ला संग्रहालय में भगवान गणपति पर आधारित प्रदर्शनी का संचालन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग अपने ईष्टदेव के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यहां पहुंच रहे हैं। सिक्किम में सड़क हादसे में कटनी का जवान शहीद सीएम मोहन यादव ने जताया दुख भारत-चीन बॉर्डर के नॉर्थ सिक्किम में हुए सड़क हादसे में भारतीय सेना की गाड़ी सड़क से फिसलकर करीब 700 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इसमें देश के चार जवानों की मौत हो गई है। शहीद हुए जवान में कटनी जिले के युवा सैनिक प्रदीप पटेल भी शामिल थे जो सेना में ड्राइवर के पद में तैनात थे। सेना के शहीद जवान प्रदीप पटेल पिता बैसाखू पटेल विजयराघवगढ़ विधानसभा के हरदुआकलां निवासी थे। जिनकी सड़क हादसे में हुई मौत की सूचना लगते ही पूरे गांव में मातम छा गया है। एमपी में गणेश स्थापना आज राजधानी में सजे भव्य पांडाल मध्य प्रदेश में शनिवार को गणेश चतुर्थी की धूम है। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में गणपति स्थापना के लिए भव्य पंडाल सजकर तैयार हैं। कुछ गणेश प्रतिमा भी मंगा ली गई है। आज शुभ मुहूर्त पर पूजा अर्चना के साथ उनकी स्थापना की जाएगी। हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है। गणेश पुराण के अनुसार भगवान गणपति का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि चित्रा नक्षत्र और मध्याह्र काल में हुआ था।