Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Sep-2024

बीच हवा में लहराने लगा प्लेन यात्रियों की सांस अटकी सिंगापुर से चीन के ग्वांगझाऊ शहर जा रही एक फ्लाइट बीच हवा में ही लहराने लगी जिससे यात्रियों की सांस अटक गई। यह बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर तकनीकी खराबी के कारण बीच हवा में लहराने लगा जिससे उसमें सवार 7 लोग घायल हो गए। घायलों में 3 क्रू मेंबर भी शामिल हैं। ‘घायलों में से एक को अस्पताल ले जाया गया है। विमानन कंपनी स्कूट ने कहा कि शुक्रवार सुबह जब विमान ग्वांगझाऊ के पास पहुंचा तो उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। देश में गणेश उत्सव की रौनक लगाए लाखों से अधिक पंडाल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 2500 से ज्यादा गणेश मंडल और लाखों परिवार शनिवार से दस दिवसीय गणेश उत्सव मनाएंगे। बृह्नमुंबई महानगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को गणेश मंडलों से 3358 आवेदन मिले हैं और शुक्रवार तक 2635 मंडलों को पंडाल लगाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि 300 से अधिक आवेदन अभी भी स्वीकृति के लिए लंबित हैं। कोलकाता रेप-मर्डर केस: पीड़िता के माता-पिता पर दबाव बना रही पुलिस़ कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना में आए दिन हो रहे खुलासे को लेकर बीजेपी नेता शाजिया ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है। पीड़िता के माता-पिता न्याय की गुहार लगा रहे हैं लेकिन उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है? पीड़िता जो हमारे बीच नहीं है उसके परिवार को अभी भी न्याय के लिए रोना पड़ रहा है। एक दिन कांग्रेस को होगा पछतावा - बृजभूषण शरण सिंह विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा हरियाणा खेल के क्षेत्र में भारत का सिरमौर है। उन्होंने कुश्ती गतिविधियों को लगभग 2.5 साल तक रोक दिया। क्या यह सच नहीं है कि बजरंग एशियाई खेलों में बिना ट्रायल के चले गए? मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जो कुश्ती के विशेषज्ञ हैं। मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में 2 भार श्रेणियों में ट्रायल दे सकता है? आइसक्रीम में शराब मिलाकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ तेलंगाना के हैदराबाद में आइसक्रीम में व्हिस्की मिलाकर बेचने वाले गिरोह का शुक्रवार को भंडाफोड़ हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया मंच के जरिए मामले की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने आइसक्रीम की फैक्ट्री में छापेमारी की। इस गिरोह में कथित रूप से शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आइसक्रीम में शराब मिलाकर बेचना अपराध है। पेरिस पैरालंपिक के पदक विजेताओं को पीएम मोदी ने किया फोन पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालिंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से फोन पर बात की और उनके शानदार प्रदर्शन को सराहा है। प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खेलों के पदक विजेताओं हरविंदर सिंह कपिल परमार प्रणव सूरमा सचिन सरजेराव खिलाड़ी और धरमबीर से फोन पर बातचीत की। उन्होंने उन्हें जीत की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों का पदक जीतना देश के लिए सबसे बड़ा तोहफा है। भारत ने किया बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण भारत ने आज मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 4 का परीक्षण किया। ओडिशा के चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से इस मिसाइल को लॉन्च किया गया। परीक्षण के दौरान यह मिसाइल अपने सभी मानकों पर सफल रहा। स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड के मुताबिक यह एक रूटीन ट्रेनिंग लॉन्च थी जिसमें सारे ऑपरेशनल पैरामीटर्स की जांच की गई। इससे भारतीय सेना की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी। कांग्रेस में शामिल होते ही बजरंग पुनिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी कांग्रेस में शामिल होते ही पार्टी ने बजरंग पुनिया को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस ने बजरंग पुनिया को किसान प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। कांग्रेस की तरफ से जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। जम्मू-कश्मीर के पहले चुनावों में जमकर हुआ था बवाल जम्मू एवं कश्मीर के विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है। विभिन्न सियासी दलों ने अपने-अपने घोषणापत्रों में एक से बढ़कर एक लोकलुभावन वादे किए हैं। इन चुनावों में एक तरफ बीजेपी एक तरफ कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन तो एक तरफ PDP और अन्य छोटी-छोटी पार्टियां हैं। 1951 के चुनाव में शेख अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली पार्टी जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सभी 75 सीटें जीत ली थीं। कश्मीर डिविजन की सभी 43 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी चुनावों से एक हफ्ते पहले ही निर्विरोध जीत गए थे। Paris Paralympics 2024: इन खेलों में भारतीय एथलीट दिखाएंगे दमखम हाई जंप एथलीट प्रवीण कुमार ने रिकॉर्ड प्रदर्शन की बदौलत तोक्यो के अपने सिल्वर मेडल को शुक्रवार को पेरिस में गोल्ड मेडल में बदल दिया। इस मेडल की बदौल भारत पैरालंपिक गेम्स की मेडल टैली में कनाडा और कोरिया जैसे देशों से आगे निकलने में सफल हो गया। देश के पैरा खिलाड़ियों ने पेरिस में अपने सर्वश्रेष्ठ पैरालंपिक प्रदर्शन के अनुमानों को धता बताते हुए आगे बढ़ना जारी रखा।