Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
07-Sep-2024

राज्यपाल रि लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राजभवन देहरादून में निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी निजी एवं राजकीय विश्वविद्यालयों के आपसी समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों को एक दूसरे के प्रतिस्पर्धी होने के बजाय एक दूसरे की उपलब्धियों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। विश्वविद्यालयों के शोध एवं नवाचार का लाभ प्रदेश के साथ-साथ देश को मिले और वे एक-दूसरे से अनुभवों का लाभ लें। राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से अपेक्षा की कि वे उत्तराखण्ड के मोटे अनाजों(मिलेट्स) के क्षेत्र में यहां पर उत्पादित शहद के क्षेत्र में होम स्टे के क्षेत्र में और स्वयं सहायता समूहों को सहयोग के साथ-साथ पलायन को रोकने के लिए शोध एवं अनुसंधान के माध्यम से सहयोग करें। गणेश चतुर्थी की धूम तीर्थ नगरी में बड़े ही धूमधाम से देखे जा रही है। जगह-जगह भगवान गणेश को पंडाल लगाकर विराजमान किया जा रहा है। मुख्य रूप से नगर निगम ऋषिकेश त्रिवेणी घाट और चंद्रेश्वर नगर में गणपति की धूम बेहद ज्यादा देखने को मिली है। नगर निगम में श्री गणपति सेवा मंडल ऋषिकेश के द्वारा चतुर्थ गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। आज मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम हो चुका है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल पहुंचे हैं। उन्होंने सभी शहर वासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए सभी के विघ्न हरने की प्रार्थना भगवान गणेश से की है तराई केंद्रीय वन प्रभाग में अपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। लकड़ी तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि जंगल में गश्त पर गए वनकर्मियों पर ही उन्होंने फायरिंग कर दी। फायरिंग में वन क्षेत्राधिकारी सहित चार वनकर्मी घायल हुए हैं। फिलहाल सभी घायल वन कर्मी सुरक्षित हैं। सूचना के बाद मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं। चमोली जनपद के जोशीमठ छेत्र की उच्च हिमालई भ्यूंडार घाटी में मोजूद यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान इस बार पर्यटकों की आमद का रिकॉर्ड तोड़ने वाला है यहां प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है घाटी में रिवर प्वाइंट तक पर्यटक आसानी से प्रकृति का आनंद लेते हुए अल्पाइन हिमालई पुष्पों का दीदार कर रहे है हालांकि अब घाटी में सितंबर माह से शीतकाल की हल्की आहट होने से फ्लावरिंग का सीजन कम होने से पप्रेमी और फ्लावर्स के शौकीन पर्यटकों का फ्लो थोड़ा कम हो जाता हैबावजूद इसके घाटी का प्राकृतिक सौन्दर्य और दुर्लभ नजारे पर्यटकों को इस बार अभी भी आकर्षित कर रहे है श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम यात्रा में मानसून के बाद आशातीत वृद्धि हो रही है जिससे श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति उत्साहित है श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया है कि श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम में बरसात के बाद अब तीर्थयात्रियों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि हो रही है प्रत्येक दिन पांच हजार से अधिक श्रद्धालु दोनों धामों में दर्शन हेतु पहुंच रहे है।श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग दुरस्त है कुछ एक जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हो रही है लेकिन सड़क मार्ग सुचारू है यात्रा निरंतर चल रही है। आज धामों में रूक- रूक कर बारिश हो रही है उत्तराखंड में विपक्षी पार्टी कांग्रेस सत्ता धारी भारतीय जनता पार्टी को घेरने में लगी है राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर लगातार कांग्रेस की ओर से सवाल उठ रहे हैं l कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष जनमुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रदेश भर में एक आंदोलन चलाएगी और जनता को साथ लेकर सरकार को घेरने का कार्य करेगी जिसकी शुरुआत कांग्रेस 9 सितंबर से रुद्रपुर में जिलाधिकारी का घेराव करेगी l काशीपुर के एक होटल में प्रेस वार्ता करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार उत्तराखंड को लूटखसोट रोड करने में लगी हुई है। राज्य की नदियों निजी हाथों में सौंप उनका दोहन करने में लगी हुई है। वहीं राज्य में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ा है। महिला अपराधों में वृद्धि हुई है।