Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
07-Sep-2024

भाजपा नेत्री के सात साल के बेटे की हार्ट अटैक से मौत मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा में एक सात साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। भाजपा महिला मोर्चा ओरछा मंडल की महामंत्री वर्षा दुबे का साल का बेटा राघव उर्फ हनी दुबे साइकिल चलाकर घर पहुंचा तो अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा। बच्चे ने मां को सीने में दर्द होने की जानकारी दी अस्पताल ले जाते समय बच्चे के सीने में दर्द बढ़ता जा रहा था। वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था। इस दौरान उसे उल्टी भी हुई और फिर उसकी सांसें थम गईं। वीडी भाईसाहब की राजनीतिक समझ और अक्ल पर तरस आ रहा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को तीखा जवाब दिया है। केके मिश्रा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर कहा है कि आपकी राजनैतिक समझ और अक़्ल पर तरस आ रहा है। प्रदेश में घटित हो रहे अपराधों के अधिकांश मामलों में आरोपित भी आपकी पार्टी या सरंक्षित नज़र आ रहे है कोयला फाटक दुष्कर्म कांड का वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार उज्जैन में सरेआम हुई रेप की वारदात का वीडियो बनाने वाले शख्स को पुलिस ने नागदा से गिरफ्तार किया है। उज्जैन के कोयला फाटक क्षेत्र में हुए दुष्कर्म मामले ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। जहां बीजेपी आरोपी की गिरफ्तारी का दावा कर रही है वहीं कांग्रेस इसे जंगलराज बता रही है। मुस्लिम प्रोफेशनल्स अवार्ड सेरेमनी मिले राष्ट्रीय पुरस्कार एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स ने राजधानी भोपाल में 8वें आयोजन में नेशनल अवॉर्ड्स फॉर एक्सिलेंस की सूची में स्वच्छता एंबेसडर सैयद फैज अली और रियल लाइफ के बजरंगी भाई जान सैयद आबिद हुसैन को भी शामिल किया गया। कार्यक्रम के मेहमानों में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह मध्य विधायक आरिफ मसूद उत्तर विधायक आतिफ अकील राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त डॉ उषा खरे आदि मौजूद रहे। साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए 97 हजार शहडोल में एक व्यक्ति ने डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया. गूगल पर मिले नंबर पर जब उसने कॉल किया तो उसके साथ धोखाधड़ी हो गई. पीड़ित से रायपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर से अपॉइंटमेंट दिलाने के नाम पर 96 हजार 998 रुपये का फ्रॉड किया हालांकि इस राशि को साइबर सेल शहडोल के जरिये वापस करवा दिया गया है. मध्य प्रदेश के हर जिले में शुरू साइबर तहसील मध्य प्रदेश सरकार का लक्ष्य सभी जिलों में साइबर तहसील के जरिये से समाज के आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति को फायदा पहुंचाना है. साइबर तहसील के जरिए लोगों को कई कामों को करने में आसानी हुई है. खास तौर पर भूमि या भूखंड खरीदी बिक्री के बाद आने वाली कठिनाइयों को साइबर तहसील के जरिये काफी आसान कर दिया गया है. इससे लोगों को भाग दौड़ से निजात मिल रही है और समय की भी बचत हो रही है. कर्ज उतारने के लिए युवकों ने चुना लूट का रास्ता मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बस के अंदर बैठे यात्रियों से लूट करने वाले आरोपी अब पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों ने शुक्रवार को नकाब पहन कर बंदूक लहराते हुए यात्रियों के साथ लूटपाट की थी। आरोपियों ने अपने ऊपर रुपए के बोझ को उतारने के लिए आसान रास्ता चुना है। MP के शहीद जवान प्रदीप पटेल को CM मोहन ने दी श्रद्धांजलि सिक्किम में सड़क दुर्घटना में शहीद हुए चार जवानों में से एक मध्य प्रदेश के प्रदीप को खजुराहो एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने शहीद जवान के माता पिता को 1 करोड़ की धन राशि देने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार शहीद के माता पिता के साथ खड़ी है। मैं अपनी ओर से शहीद जवान प्रदीप पटेल को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। तेज रफ्तार कार की टक्कर से मैनिट के छात्र की मौत भोपाल शहर के नेहरू नगर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने आगे जा रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मधुरम चौराहे के नजदीक शुक्रवार रात हुए इस हादसे में बाइक सवार युवक को गंभीर चोट आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मर्ग कायमी के बाद पुलिस ने मामले को विवेचना में ले लिया है।