Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Sep-2024

ई.एल.सी. सिग्नल : लाल जले या हरी क्या फ़र्क़ पड़ता है.. शहर में इन दिनों यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमाई हुई है। यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाने के लिए कुछ दिनों पूर्व ही नगर निगम ने शहर के ई.एल.सी चौराहे में यातायात सिंग्नल को शुरू किया है। लेकिन लगभग दो हफ़्ते बीत जाने के बाद भी यहां यातायात व्यवस्था बनाने के लिए किसी भी पुलिसकर्मी को तैनात नही किया गया है। जबकि यह व्यवस्तम क्षेत्र माना जाता है। यातायात पुलिसकर्मियों न मौजूदगी के चलते राहगीरों द्वारा किसी भी प्रकार स सिंग्नल का पालन नही किया जा रहा है। बकायदा सिंग्नल में रेड लाइट और ग्रीन लाइट जलता है लेकिन उसका किसी भी प्रकार का पालन नही किया जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि यातायात नियमों का राहगीरों द्वारा खुलेआम उलंघन किया जा रहा है। और यह पूरा नजारा पुलिस के सामने हो रहा है। उसके बावजूद भी अभी तक व्यवस्था नही बनने पर यातायात पुलिस पर भी सवालिया निशान उठ रहे है । सांसद ने शिक्षकों पर फूलों की वर्षा कर किया सम्मानित सांसद बंटी विवेक साहू ने जिले भर से आए 5 हजार से अधिक शिक्षकों - गुरुजनों का शॉल श्रीफल और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। पूजा शिवी लॉन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सांसद ने पहले पहुंचते ही गुरुजनों पर फूलों से वर्षा कर अभिनंदन एवं स्वागत किया उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रपतिराज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों का सम्मान किया फिर महिला शिक्षिकाओं और सभी शिक्षकों का सम्मान किया पिछले 12 वर्षों से शिक्षकों के सम्मान की परंपरा चली आ रही है। बंटी विवेक साहू जब सांसद नहीं थे। तभी से वे शिक्षकों का सम्मान करते आ रहे है। सांसद के सम्मान से गदगद हुए शिक्षकों ने उन्हें आशीर्वाद दिया कि वह जिले ही नहीं देश प्रदेश में नाम रोशन करें । निगम ने की अनदेखी तो दयानंद ने भरे सड़क के गड्ढे बारिश के मौसम के चलते शहर की सड़कों की हालात खस्ताहाल हो गई है। शहर में रात क्या दिन के वक्त चलना भी दूभर हो गया है। गड्डो में तब्दील हुई सड़क के कारण आए दिन सड़क हादसों से लोग ज़ख्मी हो रहे है। लेकिन खराब सड़को कि और नगर निगम द्वारा किसी प्रकार से ध्यान नही दिया जा रहा है। जब इस और नगर निगम ने मुंह फेरा तो समाजसेवी दयानंद चौरसिया ने आगे पहल करते हुए सड़क के गड्ढे बढ़ने के लिए निकल पड़े । दयानंद ने शहर के ईएलसी यातायात थाने के सामने समेत अन्य सड़कों के गड्डो को भरकर मरम्मत की गई। जामसावली हनुमान मंदिर तक पैदल यात्रा पर निकलेंगे सांसद सांसद बंटी विवेक साहू 12 सितंबर को शाम 4 बजे अपने निवास स्थान के सामने स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर जामसांवली तक पदयात्रा प्रारंभ करेंगे सांसद श्री साहू ने कहा की छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के लोगों की खुशहाली सुख शांति समृद्धि के लिए यह यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं । सांसद श्री साहू 12 सितंबर को शाम 4 बजे छिंदवाड़ा से हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर पदयात्रा प्रारंभ करेंगे। पदयात्रा के दौरान वह मसाला पार्क सिलेलवानी और सौसर में रात्रि विश्राम भी करेंगे। इसी के साथ ही वह विभिन्न ग्रामों से गुजरते वक्त मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत आम जनता की समस्या सुनेंगे। और 14 सितंबर को सुबह 9 बजे जामसांवली मंदिर पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। नो पार्किंग में खड़े वाहनों को उठा ले गई पुलिस शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने नगर निगम एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। क्रेन व ट्रैक्टर के साथ अमला शहर के कई स्थानों पर पहुंचा तथा गल्र्स कालेज व फव्वारा चौंक के किनारे लगी ठिलिया अस्थायी दुकानों को नगर निगम अमले ने हटाया। रेल्वे स्टेशन के सामने नो पार्किंग में अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों को हटाकर चार बाइक एवं जिला अस्पताल गेट नंबर दो के सामने खड़े पांच वाहनों पर वैधानिक कार्रवाई की गई। ननि अमले ने वाहन चालकों से टोइंग शुल्क वसूला है। सडक़ किनारे संचालित व्यवसायिक प्रतिष्ठान विशेषकर शैक्षणिक चिकित्सीय बैंकिंग संस्थान के संचालकों को भविष्य में मार्ग पर नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने समझाइश दी गई। ईएलसी संस्था पर आरोप; करोड़ों की जमीन को बेचकर पैसा डकार गए पदधिकारी छिंदवाड़ा की संस्था इवेजिलिकल लूथरन चर्च (ईएलसी ) के आजीवन सदस्य सलिल लारेंस सहित अन्य ने संस्था के पदाधिकारियों खास तौर पर गम्भीर आरोप लगाए। पत्रकार वार्ता में सदस्यों ने कहा कि संस्था की बेशकीमती जमीनें बेची जा रहीं हैं और पूरा पैसा हड़पा जा रहा है। बैतूल में गलत तरीक़े से संस्था की जमीन बेची गई इस मामले में कुछ लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। श्री लारेंस ने आरोप लगाया कि धार्मिक कार्य करने की जगह अब ईएलसी संस्था उन जमीनों को बेच रही है जो सरकार से धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए मिली है। श्री संत गजानन महाराज की पुण्य तिथि पर विविध आयोजन श्री संत गजानन महाराज की 114वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आज शहर के विवेकानंद कॉलोनी स्थित गजानन मन्दिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रही है। गजानन हनुमान मंडल अध्यक्ष आनंद बख्सी ने बताया कि गजानन महाराज की पुण्य तिथि के अवसर पर सुबह से ही मन्दिर में विविध प्रकार के आयोजन किये गए । सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन पाठ किया गया। और भक्तों द्वारा महाआरती की गई। और दोपहर के बाद से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे हजारो की संख्या में धर्म प्रेमी बंधुओ ने महाप्रसाद का लाभ लिया और शाम के वक्त मन्दिर समिति के सदस्यों द्वारा सती माता के मंदिर में भी पूजन पाठ कर दर्शन किया गया। श्रीं गप्तु उस्ताद बड़ी माता व्यायाम शाला का समिति गठन नगर की सबसे प्राचीन संस्था श्री गप्तू उस्ताद बड़ी माता व्यायाम शाला की समिति के गठन के संबंध में विशेष बैठक रखी गई। श्री गप्तू उस्ताद बड़ी माता व्यायाम शाला के द्वारा सैकड़ो वर्षों से अखाड़े का संचालन किया जाता रहा है जिसमें वर्ष में दो बार दंगल एवं 12 महीने कुश्ती के दांव पेंच एवं अस्त्र-शस्त्र चलाने की कला सिखाई जाती है। आने वाले में समय ये सभी कार्य कुशलता से चलते रहें उसके लिए आज समिति का पुनर्गठन किया गया है। जिसमें सर्वसम्मति से गोविंद राजपूत को अध्यक्ष सचिव श्रीपाल सोलंकी एवं कोषाध्यक्ष सौरभ चौरसिया को तय किया गया। समिति के संरक्षक के रूप में कस्तूरचंद जैन राजू चरणागर सतीश दुबे लाला मुकुल सोनी अरविंद राजपूत संतोष सोनी सीताराम विश्वकर्मा मनोज सेठिया की नियुक्ति हुई है। संरक्षको द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार शीघ्र करने के निर्देश समिति को दिए हुए है।