टीवीएस की पोर्टफोलियो में अभी सिर्फ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर इक भी शामिल है। हालांकि यह मॉडल जब से लांच हुआ है तब से इसकी बिक्री बढ़ती जा रही है। टीवीएस ने दावा किया है कि इस मॉडल को सिंगल चार्ज करने का खर्च 19 रुपए है और यह मॉडल 4 घंटे और 6 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है और इसके बाद 145 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है जबकि इसकी सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। इसे खरीदने वाले यूजर्स का दावा है कि यह स्कूटर मात्र 60% ही चार्जिंग ले पता है इसी के साथ इसके सर्विस सेंटर तो उससे भी ज्यादा घटिया सर्विस प्रोवाइड करते हैं। यह स्कूटर मात्र 60 से 65 किलोमीटर की दूरी तय करते ही एक मोड में दम तोड़ देते हैं। इस स्कूटर की कीमत अधिकतम 150000 रुपए तक जाती है। टीवीएस आइक्यूब में आग लगने के भी कई मामले सामने आए हैं।