बीजेपी नेता की हत्या सिर में मारी गोली वारदात CCTV में कैद बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने छिनैती की घटना के दौरान उनके सिर में गोली मार दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है। भाजपा नेता की पहचान श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा के रूप में हुई है। बीजेपी ने अपने नेता बृजभूषण को किस बात पर दी सलाह हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है और बयानबाजी का दौर भी जारी है। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया पर बृजभूषण शरण सिंह लगातार तीखे हमले कर रहे हैं। अब भाजपा ने पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के खिलाफ बयान देने से परहेज करने की सलाह दी है। पीएम मोदी जल्द ही बिहार को देंगे खास सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 10 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी पहली बार एक साथ 10 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें से जो 10 वंदे भारत ट्रेन 15 सितंबर से चलाई जाएंगी उनमें से सबसे ज्यादा बिहार से होकर वंदे भारत ट्रेन गुजरेंगी। खुशखबरी: देश के 95 शहरों की हवा हो गई साफ राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत शामिल 131 शहरों में से 95 शहरों में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आंकड़ों से पता चलता है कि 21 शहरों में 2017-18 के स्तर में प्रदूषण की तुलना में 40 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है। एनसीएपी के 131 शहरों में से केवल 18 ने एनएएक्यूएस का पालन किया जो 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर निर्धारित है। राहुल गांधी को लेकर सैम पित्रोदा का आया बयान कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि उनका नजरिया बीजेपी के नजरिए के विपरीत है और वह पप्पू नहीं हैं। वह किसी भी विषय पर गहरी सोच रखने वाले रणनीतिकार हैं। उनके पास ऐसा विजन है जो बीजेपी द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करके प्रचारित किए जाने से विपरित है। अगले चार दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी से भारी बारिश पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में बदलने के लिए तैयार है जिससे ओडिशा पश्चिम बंगाल आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। छत्तीसगढ़ में आज दक्षिणी क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है। एक आतंकी का पक्ष ले रहे उमर अब्दुल्ला भड़के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के अफजल गुरु पर दिए बयान पर बीजेपी बिफर पड़ी है। बीजेपी सांसद ने मनोज तिवारी ने कहा कि उमर अब्दुल्ला का बयान सीधे-सीधे सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देना है। शीर्ष अदालत को इसपर संज्ञान लेना चाहिए। शहबाज शरीफ ने अचानक की पाकिस्तान में आपातकाल की घोषणा पाकिस्तान में अचानक पीएम शहबाज शरीफ ने आपातकाल की घोषणा करके सबको चौंका दिया है। हालांकि यह शिक्षा आपातकाल है। पाकिस्तान में शिक्षा की स्थिति बहुत बदतर हो चुकी है।पीएम शहबाज शरीफ ने देश में स्कूलों से वंचित 2.60 करोड़ बच्चों को शिक्षित करने के इरादे से ‘शिक्षा आपातकाल’ की घोषणा की है। पिछली सीरीज से बिल्कुल बदल गई टीम इंडिया सितंबर के महीने में भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम में उन 8 प्लेयर्स को मौका नहीं मिला है जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे। श्रेयस अय्यर केएस भरत मुकेश कुमार आवेश खान रजत पाटीदार वॉशिंगटन सुंदर देवदत्त पड्डीक्कल और सौरभ कुमार पिछली बार तो टीम इंडिया में शामिल थे। कालिंदी एक्सप्रेस को LPG सिलेंडर से उड़ाने की साजिश! प्रयागराज से कानपुर होते हुए भिवानी के लिए चलने वाली ट्रेन कालिंदी एक्सप्रेस (14117) को एलपीजी सिलेंडर से उड़ाने की साजिश का मामला सामने आया है। ये ट्रेन रविवार को देर शाम ट्रैक पर रखे एक सिलेंडर से टकरा गई। इस दौरान तेज आवाज भी हुई। गनीमत ये रही कि ट्रेन में मौजूद यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।