Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Sep-2024

कलेक्टर मृणाल मीणा के द्वारा बस स्टैण्ड के निरीक्षण दौरान स्टैण्ड परिसर में स्थित पूर्व राज्य परिवहन बस स्टैण्ड के करीब २ दशक पूर्व निर्मित जर्जर हो चुके यात्री प्रतीक्षालय भवन का नगरपालिका को डीपीआर तैयार कर ध्वस्त करने का निर्देश दिया गया . सोमवार को नगरपालिका ने भवन को तोड़ने का कार्य शुरू कर दी गई और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी खाली करा लिया। जर्जर भवन से गिरती सीमेंट की परतों के कारण बड़ा हादसा होने की संभावना थी जिसके चलते इसे डिस्मेंटल करने की प्रक्रिया काफी पहले से चल रही थी। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय लामता के छात्रों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जनपद सदस्य भूमेश्वर रजक ने बताया कि कॉलेज में अव्यवस्थाएं बढ़ गई हैं छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने 15 अगस्त को ध्वजारोहण के दौरान प्राचार्य द्वारा तिरंगे का अपमान करने का भी उल्लेख किया। यदि प्रशासन ने शीघ्र मांगें पूरी नहीं की तो छात्रों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। भाजपा जिला संगठन ने बालाघाट के वार्ड 22 में 11 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी मनीष नेमा की जीत के लिए प्रचार किया। मनीष नेमा ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है और नगर पालिका में भी नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का कारण श्रीराम मंदिर निर्माण को बताया और कहा कि अब वह भाजपा के साथ हैं। मनीष ने वार्ड के विकास और जनहित के लिए काम करने का आश्वासन दिया। ग्राम नारंगी में किसानों की जालीदार फेंसिंग को बिना अनुमति हटाने पर आदिवासी संगठन के पदाधिकारी भुवनसिंह कोर्राम के नेतृत्व में पीड़ित किसानों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि थाना प्रभारी नितिन पटले और हीरा पावर प्रा.लि. कंपनी के प्रबंधक ने किसानों के साथ अभद्रता करते हुए फेंसिंग हटाई। किसानों ने पेशा एक्ट का उल्लंघन कर कार्रवाई करने की मांग की और थाना प्रभारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की अपील की है।