Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Sep-2024

उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए पुलिस की क्यूआरटी टीम ने संभाली कमान शहर में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए सोमवार शाम कोतवाली पुलिस के साथ गठित क्यूआरटी टीम ने मोर्चा संभालते हुए शहर के विभिन्न मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि एसपी मनीष खत्री के निर्देश पर क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है। इस टीम में 12 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं जो किसी भी प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर तत्काल वज्र वाहन के साथ मौके पर पहुंचेंगे और स्थिति को नियंत्रित करेंगे। फ्लैग मार्च के दौरान क्यूआरटी टीम ने शहर के विभिन्न पुलिस पाइंटों पर पहुंचकर वहां की स्थिति का जायज़ा लिया। इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों पर भी टीम की विशेष निगरानी रहेगी। ताकि शहर की कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे। रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर सांसद ने रेल मंडल से की मुलाकात सांसद विवेक बंटी साहू ने जिले में रेलवे विस्तार और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की बैठक में सम्मिलित हुए । जहां उन्होंने रेलवे सम्बंधित मुद्दे को लेकर अपनी बात रखी। सांसद ने छिंदवाड़ा पांडूर्णा जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए नागपुर मंडल की बैठक में विभिन्न सुझाव देते कहा कि शहर के चार फाटक में ओवरब्रिज की मांग के साथ ही यात्रियों को खान-पान की सुविधा के लिए रेलवे कोच भी जल्द शुरू करने की बात रखी गई। अग्रिम कुमार होंगे छिंदवाड़ा जिला पंचायत सीईओ मध्यप्रदेश शासन ने आई.ए.एस और राज्य प्रशासन अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी कर दी है। अब छिंदवाड़ा जिले के नए जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार होंगे। बता दे कि अग्रिम कुमार 2020 बेच के आईएएस है। वह वर्तमान में खरगोन जिले के कसरावद में एसडीएम के तौर पर पदस्थ थे। विधायक ने मन्दिर में धार्मिक अनुष्ठान के साथ निर्माण कार्य का लिया जायज़ा अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश शाह ने आज शहर के ह्रदय छोटी बाजार स्थित श्री बड़ी माता मन्दिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक ने करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे मन्दिर के नवनिर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। विधायक शाह ने क्षेत्र के श्रीराम मंदिर और संत श्री चौबे बाबा की समाधि स्थल पर जाकर दर्शन पूजन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान मन्दिर समिति के सदस्य और स्थानीय क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे। पत्रकार बीमा राशि कम करने छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन ने जनसंपर्क आयुक्त से की मुलाकात। मध्यप्रदेश शासन द्वारा पत्रकार हितों में स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा हर साल किया जाता है जिसमें अधिमान्य पत्रकारों की प्रीमियम राशि का 75 फ़ीसदी भुगतान मध्य प्रदेश सरकार और 25 फ़ीसदी भुगतान पत्रकारों के द्वारा किया जाता है इसी प्रकार गैर अधिमान्य पत्रकारों के द्वारा 50 फ़ीसदी प्रीमियम राशि का भुगतान किया जाता है और 50 फीसदी सरकार के द्वारा होता है। लेकिन साल 2024 के लिए होने वाले बीमा में प्रीमियम राशि में काफी बढ़ोतरी कर दी गई है इसी के चलते छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन ने जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े से मुलाकात कर पत्रकार बीमा की प्रीमियम राशि कम करने के लिए मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर जनसंपर्क आयुक्त ने पत्रकार हितों में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। त्रिस्तरी पंचायत उपचुनाव मतदान दलों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न जनपद पंचायत सभा कक्ष में आगामी त्रिस्तरी पंचायत उपचुनाव को लेकर आज मास्टर ट्रेनर और अधिकारियों के द्वारा मतदान दलों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मतदान दलों को मतदान और मतगणना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान प्रक्रिया मतगणना की विधियां और संबंधित दिशा-निर्देशों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदान दलों को पूरी तरह से तैयार करना और चुनाव प्रक्रिया की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करना है। न्यूनतम वेतन से वंचित कर्मियों ने दिया धरना 22 को भोपाल में होगा आंदोलन ग्राम पंचायत में काम करने वाले चौकीदार भृत्य पंप आपरेटर स्कूलों में छात्रावासों के भृत्य सफाई कर्मी खाना बनाने वाली महिला कामगारअंशकालीन कर्मचारी अस्पतालों सहित हजारों आउटसोर्स अस्थाई ठेका कर्मचारी ने आज एकत्र होकर विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि हम सभी लोग लगभग 10 वर्षों से अधिक विभिन्न शासकीय संस्थानों में आउटसोर्स कर्मचारी है। हमे वर्तमान के 4 से 5 हजार रु. का वेतनमान मिल रहा है। जबकि नियमानुसार हमे 10 से 12 रु. मासिक वेतन मिलना चाहिए। सरकार ने कई वर्षों से हमारी और ध्यान नही दिया है । इसी को लेकर आज कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। और सर्वसम्मति निर्णय लिया गया है कि आगामी 22 सितंबर को हम भोपाल पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर जागरूकता कैम्प का हुआ आयोजन राष्ट्रीय वृध्दजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय के एन.सी.डी.सेल प्रांगण में विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर सीएमएचओ डॉ.एन.के.शास्त्री की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान फिजियोथेरेपी के माध्यम से हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण जॉंच एवं उपचार प्रदान किया गया। इस आयोजन में फिजियोथेरेपिस्ट श्रीमती प्रियंका मॉरिशन के द्वारा कैम्प में आये हुये हितग्राहियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें जैसे बी.पी. शुगर की जाँच कराने तथा फिजियोथेरेपी चिकित्सा के लाभ प्राप्त करने संबंधी जानकारी दी गई। कलेक्टर ने किया श्री बादल भोई राज्य आदिवासी संग्रहालय का निरीक्षण कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा सोमवार शाम के वक्त शहर के खजरी रोड़ स्थित बादल भोई राज्य आदिवासी संग्रहालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने संग्रहालय की सभी गैलरी में फायर फाईटिंग वातानुकूलन कार्य फॉल्स सीलिंग एवं बाह्य विकास कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया । उन्होंने पुताई सहित सभी कार्य 15 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गए साथ ही पुराने संग्रहालय भवन में आदिवासियों से संबंधित सामग्रियों को सुरक्षित तरीके से पुनः स्थापित करने तथा रिनोवेशन संबंधी सभी कार्य 25 सितंबर तक पूर्ण किये जाने की समय-सीमा दी गई।