सुपर-30 की तरह MP सरकार की सुपर-100 योजना मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को देश के प्रतिष्ठित व्यवसायिक पाठयक्रम संस्थानों में प्रवेश दिलाने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सुपर-100 योजना चलाई जा रही है. इस योजना के माध्यम से पिछले वर्ष 600 विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाया गया. CM मोहन यादव ने बुंदेलखंड में की घोषणाओं की बौछार सीएम मोहन यादव ने सागर जिले में कहा कि विकास का कारवां अब बुंदेलखण्ड और मध्यप्रदेश से होकर गुजरेगा. बुंदेलखण्ड में आईटी पार्क बनाया जाएगा. लघु एवं वृहद उद्योगों के माध्यम से इस अंचल के युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा. केन-बेतवा परियोजना के साथ ही बीना परियोजना इस क्षेत्र का नक्शा बदल देगी. MP के इस शहर में जल्द मिलेगी ऑर्गन ट्रांसप्लांट सुविधा मध्य प्रदेश उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में 39वें नेत्रदान पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम में नेत्रदान दाताओं के परिजनों का सम्मान किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि अंग प्रत्यारोपण से गंभीर मरीज की जान बचायी जा सकती है. आपात स्थिति में मरीज़ों को नया जीवन प्रदान किया जा सकता है. इसलिए अंग प्रत्यारोपण के लिए आमजन में जागरूकता लाना आवश्यक है। राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की आपत्ति कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वाशिंगटन में दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपत्ति जताई है। कहा नेता प्रतिपक्ष का पद बड़ी जिम्मेदारी का होता है। अटल जी नेता प्रतिपक्ष रहते कई बार भारत का प्रतिनिधित्व किया लेकिन देश के बाहर कभी भारत की छवि खराब करने की कोशिश नहीं की। मध्य प्रदेश के किसान निराश सोयाबीन के सही दाम के लिए संघर्ष सोयाबीन के घटे दामों से परेशान किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीद की घोषणा की है। केंद्र की घोषणा के अनुसार सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी महाराष्ट्र तेलंगाना और कर्नाटक में की जाएगी। प्रदेश के किसान न केवल ठगा महसूस कर रहे हैं और तेलंगाना और कर्नाटक का नाम शामिल होने से हैरान भी हैं। बल्लाकांड मामले में विजयवर्गीय को कोर्ट से राहत पांच वर्ष पुराने बल्लाकांड में विशेष न्यायालय ने पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय और 10 अन्य आरोपितों को बरी कर दिया। अभियोजन ने वीडियो प्रस्तुत किया लेकिन उसकी प्रमाणिकता नहीं साबित कर सका। घटना 2019 में हुई थी जब विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारी को बल्ले से पीटा था। रतलाम में गणेश जुलूस के दौरान पथराव की शिकायत झूठी? मध्य प्रदेश के रतलाम में गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश जुलूस में पथराव की शिकायत को लेकर पुलिस थाने का घेराव किया गया था. रतलाम पुलिस ने कहा कि घटनास्थल के आसपास के सभी CCTV कैमरे खंगाले गए हैं. वहां अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिल पाया जिसकी वजह से यह साबित हो सके कि गणेश जुलूस में पथराव हुआ था. एमपी में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा आज से एमपी के किसानों में पकड़ मजबूत करने के लिए कांग्रेस आज मंगलवार से किसान न्याय यात्रा निकालने जा रही है. इसकी शुरुआत मंदसौर से करेगी. इसके साथ हर जिले से यात्राएं निकाली जाएंगी. किसान न्याय यात्रा में पार्टी के बड़े नेताओं के अलावा किसान नेता और संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे. निजी स्कूलों की मनमानी जारी पिता ने दी आत्मदाह की चेतावनी राजगढ़ जिले के ब्यावरा में प्रोग्रेसिव हाइट्स स्कूल से टीसी कटाने के लिए परेशान एक अभिभावक ने बेटियों संग आत्मदाह की चेतावनी दी है। कहा न्याय न मिला तो मंगलवार को वह दोनों बेटियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह करूंगा। उन्होंने स्कूल संचालक और महिलाकर्मी के खिलाफ केस दर्ज किया है। एमपी में आज भारी बारिश के चलते 28 जिलों में रेड अलर्ट मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने जबलपुर-नर्मदापुरम समेत 28 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.