जबलपुर जिला अस्पताल दे रहा दुर्घटना को बुलावा!| EMS TV 10-SEP-2024 जबलपुर जिला चिकित्सालय विक्टोरिया में अव्यवस्थाओ की शिकायत लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओ के अनुसार कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा बीती रात विक्टोरिया अस्पताल का दौरा किया गया। अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओ के चलते मरीजों का हाल बेहाल था। सर्जिकल वार्ड आईसीयू में AC बंद पड़े है। पिछले चार माह से पंखे भी बंद पड़े है। जबलपुर में एक बदमाश द्वारा एक परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। घटना संजीवनी नगर थाना अंतर्गत पीड़ित परिवार ने पुलिस के आला अधिकारीयों से अपनी जान की हिफाजत के लिए गुहार लगाई है। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि संजीवनी नगर पुलिस ने इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी राकेश पटेल जो की आदतेंतान अपराधी है अभी भी फरार है। जबलपुर के एक मांनकुंवर बाई शासकीय कालेज की 70 छात्राओं के AI जनरेट अश्लील विडिओ बनाकर उन्हें ब्लेकमेल करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस लगातर सर्च कर रही है। पुलिस के आरोपी के नजदीक पहुँचती दिखाई दे रही है पुलिस की एक टीम को दूसरे शहर मोबाइल की लोकेशन सर्चिंग के लिए भेजा गया है। इस घटना के सामने आने के बाद 3 छात्राओं ने इसकी शिकायत मदन महल थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस को उम्मीद है की जल्द से जल्द इस मामले का पर्दाफास किया जाएगा। जबलपुर में अधिवक्ता संघ द्वारा कासगंज में महिला अधिवक्ता का अपहरण कर उसकी हत्या के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया। अधिवताओ ने महामहिम राष्ट्रपति से एडवोकट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग की है। उत्तरप्रदेश के कासगंज में एक महिला अधिवक्ता का जिला न्यायालय गेट से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अपहरण कर लाश नाले में पायी गई। वर्ष 2021 में एडवोकट प्रोटेक्शन एक्ट का ड्रफ्ट तैयार किया जा चूका है अब केवल उसे लागू करने की आवश्यकता है। जबलपुर आज शहर से ज़ायरीनो का एक जत्था शनिवार को अज़हरी टूर्स के नेतृत्व में गरीबरथ ट्रेन से 41उमरा के लिए जबलपुर से मुम्बई के लिए रवाना हुआ इस अवसर पर रिश्तेदारों और परिचितों ने फूल माला पहनाकर ज़ायरीनो को रवाना किया उमरा यात्रियों ने कहा कि मक्का मदीना शरीफ में शहर और हिन्दुस्तान में चैन अमन शांति की दुआ मांगेंगे इस मुबारक सफर पर रवाना होने वाले ज़ायरीनो का इस्तकबाल करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मुख्य रेलवे स्टेशन पहुंचे. बाइट हाजी जैनुल जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटन बायपास में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने ड्यूटी से लौट रहे मेडिकल ऑफिसर की कार में टक्कर मारकर मेडिकल ऑफिसर को मौत के घाट उतार दिया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।