सोमवार शाम से बालाघाट में हो रही लगातार बारिश के कारण प्रशासन अलर्ट है। कलेक्टर मृणाल मीना ने एसडीएम और तहसीलदारों से बारिश की समीक्षा की और सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने डूबे पुलों पर आवागमन बंद करने तथा जर्जर इमारतों को चिन्हित कर परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने का आदेश दिया। मनरेगा के तहत बालाघाट जनपद के ग्राम पंचायत नैतरा में मजदूरों को दो महीने से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। मंगलवार को मजदूरों ने जनपद सदस्य अमित लिल्हारे के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की। उन्होंने कहा कि पंचायत ने अप्रैल मई और जून 2024 में कार्य कराया लेकिन भुगतान नहीं किया गया। सरपंच और रोजगार सहायक पर फर्जी हाजिरी भरकर राशि निकालने तथा राशि का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया। मजदूरों ने कलेक्टर से शीघ्र जांच और भुगतान की मांग की मांग पुरी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। लांजी क्षेत्र के बहेला थाना अंतर्गत ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि उन्हें ड्यूटी की वर्दी और प्रतिमाह कुछ मानदेय प्रदान किया जाए। 6-7 वर्षों से पुलिस के साथ जुड़े ये सदस्य आपदा व समस्या में प्रशासन की सहायता करते हैं। महंगाई के दौर में बिना आर्थिक सहयोग के पुलिस प्रशासन की सहायता करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने शासन-प्रशासन से निवेदन किया कि ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को वर्दी और मासिक खर्च के लिए बजट प्रदान किया जाए। बालाघाट। सोमवार शाम से हो रही लगातार तेज बारिश की वजह से लांजी थाना अन्तर्गत देवलगांव बाघ नदी मे फंसे दो लोगों को जिसमें विनय कुमार पांडे ग्राम भैंसा लक्ष्मण पिता चरण लिल्हारे निवासी ग्राम चिचोली पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यु कर सुरक्षित बाहर निकाला। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बचाव एवं राहत कार्य निरंतर किया जा रहा है । बैहर जनपद के ग्राम पंचायत खोलवा के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सड़क और पुलिया की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि खोलवा से आमगांव तक की सड़क बदहाल है जिससे बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने बताया कि एक साल पहले क्षेत्रीय विधायक संजय उइके ने सुदुर सड़क और स्टामडेम के निर्माण का प्रस्ताव दिया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कलेक्टर से शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने की अपील की गई है।